सामग्री:
अगर अपने बच्चो को करना है खुश तो झट से बनाये फ्रूट ट्रिफल…
4 पापड़, 3 आलू (उबालकर मैश कर लें), 1 प्याज (बारीक कटा), आधा टी स्पून अदरक का पेस्ट, चौथाई टी स्पून हरी मिर्च का पेस्ट, नमक, अमचूर व गरम मसाला स्वादानुसार।
विधि:
मैश किए हुए आलू में उपरोक्त सभी सामग्री मिला दीजिए।
अब एक पापड़ लेकर उसे गीला कीजिए व आलू का मिश्रण उस पर फैला दीजिए।
अब इसका रोल बनाकर चारों तरफ से बंद कर दे।
कड़ाही में तेल गरम करें, गर्मागर्म पापड़ रोल टॉमेटो सॉस के साथ परोसिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features