Action: आदेश के बावजूद भी देर रात पटाखा जलाने वालों पर हुई जमकर कार्रवाई!

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दीपावली की रात पटाखे जलाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के 550 से अधिक मामले दर्ज किए गए और 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिवाली की रात पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों से 2776 किलो पटाखे भी जब्त किए। अवैध रूप से पटाखों की बिक्री के संबंध में 72 मामले दर्ज किये गए और इसमें कुल 87 लोगों को गिरफ्तार किया गया।


दिल्ली पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत करीब 562 मामले दर्ज किये गए हैं और शीर्ष अदालत के आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में 310 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें बाद में जमानत दे दी गई। उन्होंने बताया कि शीर्ष अदालत के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में 24 किशोरों के खिलाफ भी किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

उच्चतम न्यायालय ने दीपावली की रात पटाखे जलाने की समय सीमा रात दस बजे तक निर्धारित की थी। सरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता के गंभीर श्रेणी में रहने की आशंका है क्योंकि पटाखों से निकलने वाले धुएं ने प्रदूषण फैलाने वाले कारकों के छितहराने की प्रक्रिया को धीमा कर दिया है

। सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली की रात पटाखे जलाने के लिए रात दस बजे तक की समय सीमा निर्धारित की थी। लोगों ने कई शहरों में इसका जमकर उल्लंघन किया और रात दस बजे की समय सीमा को तोड़ते हुए आधी रात तक पटाखे चलाए जिन बड़े शहरों में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश का उल्लंघन किया गया उनमें राष्ट्रीय राजधानी के अलावा मुंबई, कोलकाता और जयपुर शामिल है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com