बजाज की ओर से पिछले दिनों एक बाइक चुपके से बाजार में उतार दी गई। यह बाइक काफी सस्ती बताई जा रही है जो अभी तक बाजार में आ रही बाइक के मुकाबले काफी कम दाम की है। बाइक की सीसी भी काफी सही है। कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि यह भारत की सबसे सस्ती बाइक बन गई है। हालांकि पहले की बजाज सीटी100एक्स की तुलना में यह थोड़ी महंगी है। आइए जानते हैं।
कितनी है कीमत
बजाज ने बाइक सीटी125एक्स को काफी चुपके से बाजार में उतार दिया है। इस बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 71 हजार 345 रुपए बताई जा रही है। यह भारत में 125सीसी की बाइक है। हालांकि बजाज ने सीटी110एक्स की तुलना में नई सीटी125एक्स लगभग 5000 रुपए महंगी है। बाइक अभी तीन रंग में आई है। बाजार में इस बाइक का मुकाबला होंडा शाइन और हीरो सुपर स्पलेंडर दो बाइक से होगा। हालांकि इनकी कीमत बजाज की बाइक से थोड़ा अधिक है।
क्या है खासियत
बाइक में काफी खासियत बताई जा रही है। इसमें एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। यह 5 स्पीड गियरबाक्स के साथ आ रही है। बजाज सीटी 125एक्स के सस्पेंशन सेटअप में डुअल शॉक एब्जार्वर है। टापर वेरिएंट में 240 मिमी डिस्क अप फ्रंट यूनिट भी मिलती है। साथ ही 17 इंच का अलाय व्हील है और ट्यूबलेस टायर हैं। इसमें एनालाग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, यूसीबी चार्जिंग पोर्ट, रबर टैंक पैड, फोर्क गैटर्स फीचर हैं।
GB Singh