बिग बॉस 14 में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। हर ट्विस्ट बड़ा ही धमाकेदार है। वैसे इस बार वीकेंड का वार में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला है। आपने देखा होगा शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कविता कौशिक पूरे एपिसोड में अपसेट ही दिखाई दी। जी दरअसल शो की शुरुआत में ही छह लोगों ने उनपर गैर-जरूरी होने का ठप्पा लगाया था। वहीं उसके बाद एजाज खान संग उनकी लड़ाई हुई, जिस दौरान उनकी काफी बहसबाजी देखी गई।

इन सभी बातों से दुखी होकर शो के अंत में कविता का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बिग बॉस पर अपनी नाराजगी जाहिर की। जी दरअसल शो में जब सब कुछ खत्म हो गया और सब अपने अपने जोन्स में जाकर बैठ गए तो कविता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उस दौरान उन्होंने बिग बॉस पर उंगली उठाते हुए कहा- ‘मैंने एजाज को पैंपर किया, मस्ती की, लेकिन बिग बॉस ने वो सब कुछ नहीं दिखाया, सिर्फ मेरी निगेटिव साइड दिखाई। मेरा अच्छा साइड तो दिखाया ही नहीं। बिग बॉस निक्की तंबोली को जिताए, वो आपके शो के लिए अच्छी है। एजाज को, पवित्रा को दिखाए, मुझे यहां नहीं रहना, मैं घर जाना चाहती हूं’।
कविता के यह शब्द सभी को हैरान कर गए क्योंकि जब वह शो में इंटर हुईं थीं तब शो के दौरान वे कई बार टास्क्स को लेकर ये कहती नजर आईं हैं कि सब गेम है। अब अचानक बिग बॉस के लिए उनका ये कहना थोड़ा अजीब था। आपको याद हो तो कविता से पहले रुबीना ने भी बिग बॉस पर सवाल खड़े किए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features