BCCI के डिजिटल राइट्स खरीदने की होड़ में हैं फेसबुक और गूगल

BCCI के डिजिटल राइट्स खरीदने की होड़ में हैं फेसबुक और गूगल

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के डिजिटल राइट्स खरीदने की होड़ में फेसबुक और सर्च इंजन गूगल भी उतर आए हैं. इस दौड़ में उन्हें रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड और हॉटस्टार से कड़ी टक्कर मिलेगी. गौरतलब है कि बोर्ड अगले 5 साल के लिए अपने डिजिटल राइट्स के लिए करार करेगा.BCCI के डिजिटल राइट्स खरीदने की होड़ में हैं फेसबुक और गूगल

टाइम्स के मुताबिक इस संबंध में होने वाली ई-ऑक्शन प्रक्रिया को कुछ दिन आगे बढ़ा दिया है. अब यह ऑक्शन 3 अप्रैल को होगा. पहले यह ई-ऑक्शन 27 मार्च को होना था. डिजिटल राइट्स से जुड़ा यह करार अप्रैल 2018 से लेकर मार्च 2023 तक मान्य होंगे.

पिछली बार आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीदने के लिए फेसबुक ने 3900 करोड़ रुपये की बिड दी थी. हालांकि स्टार इंडिया की बोली की वजह उसके हाथ से यह मौका निकल गया था. 

इधर, एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी के मद्देनजर स्टार टीवी और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क एक बार फिर बीसीसीआई के ग्लोबल टीवी राइट्स खरीदने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com