ये सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 स्मार्टफोन क्यों हैं सबकी पसंद, जानिए

इस समय देश में कई स्मार्टफोन बाजार में हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही फोन लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। हालांकि इसमें पहला कारण उनका दाम है दूसरा कारण है फोन के फीचर्स।  ऐसे में लोग उन फोन को ज्यादा चुन रहे हैं जो दोनों मामलों में बेहतर हैं। ऐसे ही पांच फोन हम आपके लिए ढूंढ कर लाएं हैं जो 15 हजार तक की रेंज में मिलेंगे और फीचर्स भी दमदार होंगे। साथ ही ये फोन भारत में काफी पसंद भी किए जा रहे हैं। आइए जानते हैैं। 
रेडमी नोट 10 : शिओमी कंपनी का रेडमी नोट 10 फोन काफी अच्छा बताया जा रहा है। यह 6जीबी रैम के साथ है और इसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है। इसमें क्वाड रिअर कैमरा है और मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस भी है। इसके अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 एमपी डेप्थ सेंसर है। फोन में 6.6 इंच की सुपर एमोलेड डिस्पले है। फोन की बैटरी 5020 एमएएच है। इसकी कीमत 14999 रुपए बताई जा रही है।

पोको ए3 प्रो : पोको का यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। इसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस भी 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में यह 8 मेगापिक्सल का है। पोको में 5000 एमएएच की बैटरी और 18 वाट का फास्ट चार्जर है। यह 13999 रुपए का बताया जा रहा है।

रिअलमी 8 5जी : यह फोन 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ है। इसमें आपको 5जी स्पोर्ट मिलेगा और 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन। प्रोसेसर की बात करें तो डाइमेंसिटी 700 5जी का है। इसके रियर पैनल में क्वाड कैमरा है। मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का मिलेगा और ब्लैक एंड वाइट कैमरा भी होगा। मैक्रो लेंस भी फोन में है। इसमें नाइट स्कैप फ्लिटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन की बैटरी 5000 एमएएच है और इसकी कीमत 14999 रुपए बताई जा रही है।

सैमसंग गैलेक्सी एम32 : सैमसंग के फोन हमेशा से ही पसंद किए गए हैं। इसलिए इस फोन में स्टोरेज क्षमता 64 जीबी होने पर भी लोग इसे खरीद रहे हैं। इसमें 4 जीबी का रैम है और 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन है। सैमसंग के इस फोन में एंड्रायड 11 वनयूआई पर काम करता है। क्वाड रियर कैमरा के साथ 64 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस भी ह ै। फोन में सामने का कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसमें 6000 एमएएच बैटरी है जो 15 वाट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कीमत इसकी 14999 रुपए है।

वीवो वाई 20 : वीवो का यह फोन 6  जीबी रैम मके साथ आ रहा है। इसमें एंड्रायड 10 के आधार पर फनटच ओएस 10.5 पर काम करेगा। फोन में 6.51 इंच का हालो आइव्यू एचडी प्लस डिस्पले है। साथ ही स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर को सपोर्ट है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। पहला 13 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5000 एमएएच है और कीमत 13990 रुपए है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com