Big News: ट्रेकिंग के लिए 35 इंजीनियरिंग छात्र सहित 45 लापता!

कुल्लू: हिमालचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में 45 लोगों के लापता होने की खबर हैं। इन लोगों में 35 छात्र हैं जो आईआईटी रुड़की के हैं। इन छात्रों में से एक की पहचान अंकित भाटी के तौर पर हुई है। अंकित के पिता राजीव भाटी ने बताया कि यह सभी कुल्लू स्थिति हमता ट्रेकिंग पास में ट्रेकिंग करने गए थे।


राजीव ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि मेरा बेटा गु्रप के साथ ट्रेकिंग से लौटकर मनाली आ रहे थे लेकिन अब उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। लाहौल स्पीति घूमने 8 लोग सुरक्षति हैं जिनकी पहले लापता होने की सूचना था।

इसकी जानकारी एसडीएम कीलोंग अमर सिंह नेगी ने दी है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने कलगरा जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा चंबा में हो रही लगातार बारिश के बाद चेमेरा बांध के गेट पानी छोडऩे के लिए खोले गए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com