Big News: पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से एसआईटी ने की पूछताछ, जानिए क्यों!

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से जल निगम भर्ती के मामले में सोमवारको एसआईटी ने दो घंटे तक लम्बी पूछताछ की। इस दौरान एसआईटी ने पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह का भी आजम खान से आमना-सामना कराया।


जल निगम की 1300 भर्तियों में धांधली के मामले में सोमवार को आजम खां एसआईटी के सामने पेश हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कुछ करे या ना करे कम से कम चोरों की फेहरिस्त में मेरा नाम तो आ गया। इतना तो सरकार अपमानित कर चुकी हैए इससे ज्यादा अपमान क्या करेंगे।

एसआईटी ने पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह और ओएसडी आफाक से पूछताछ के बाद 16 जनवरी को नोटिस जारी कर आजम खां को 22 जनवरी को एसआईटी के समक्ष हाजिर होने के लिए कहा था। सूत्रों के मुताबिक आज आजम खां और पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह को आमने.सामने बैठकार पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि सपा सरकार में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जल निगम प्रबंधन द्वारा आनन- फानन में एई, जेई, आशुलिपिक व नैतिक लिपिक के कुल 1300 पदों पर भर्तियां की गई थीं।

कुछ अभ्यर्थियों ने भर्तियों में धांधली को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर निगम के ही अधीक्षण अभियंता स्तर के एक अधिकारी से जांच कराई गई थी जिसमें भर्ती प्रक्रिया में धाधंली की पुष्टि हुई थी।

इसके बाद नई सरकार ने भी इस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी थी। उस समय सरकार के कद्दावर मंत्री मोहम्मद आजम खां नगर विकास मंत्री होने के साथ ही जल निगम के अध्यक्ष पद पर भी काबिज थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com