BJP ने भी उतारा अपना कैंडिडेट, गोरखपुर से उपेंद्र और फूलपुर से कौशलेंद्र को दिया टिकट

BJP ने भी उतारा अपना कैंडिडेट, गोरखपुर से उपेंद्र और फूलपुर से कौशलेंद्र को दिया टिकट

भाजपा ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कौशलेन्द्र सिंह पटेल को फूलपुर और उपेन्द्र शुक्ला को गोरखपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली गए थे। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इसी मुलाकात में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी है। उपेन्द्र शुक्ला अभी गोरखपुर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं। वहीं, कौशलेन्द्र वाराणसी के मेयर रह चुके हैं और मौजूदा समय में संगठन के प्रदेश मंत्री हैं।BJP ने भी उतारा अपना कैंडिडेट, गोरखपुर से उपेंद्र और फूलपुर से कौशलेंद्र को दिया टिकटसपा-कांग्रेस से ये हैं मैदान में
बता दें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने पहले ही अपने-अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर उपचुनाव के लिए निषाद पार्टी और पीस पार्टी के साथ गठबंधन किया है। गोरखपुर से निषाद पार्टी के इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। जबकि फूलपुर सीट से सपा ने नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने गोरखपुर से डॉ. सुरहिता करीम और फूलपुर से मनीष मिश्रा को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है।

मालूम हो कि दोनों ही लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को मतदान होगा और 14 मार्च को परिणाम आएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com