अभी-अभी: BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में पहुंचे मोदी, UP सीएम पर हो सकती है बड़ी चर्चा

नई दिल्‍ली। संसद में बजट सत्र गुरुवार को भी हंगामेदार रहने की संभावना है। गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जोड़-तोड़ से सरकार बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस ने बुधवार को जमकर हंगामा किया था, जिस कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थागित करनी पड़ी। वहीं खबर आ रही है कि बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हो गई है।

अभी-अभी: BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में पहुंचे मोदी, UP सीएम पर हो सकती है बड़ी चर्चा

बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी मौजूद

अभी-अभी: बीजेपी विधायक के बेटे ने महिला से की छेड़छाड़

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की भी बैठक शुरू हो गई है। संसद भवन में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। बैठक में सभी सांसदों ने पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को तलियों से स्वागत किया और सभी सांसदों को तिरुपति मंदिर के प्रसाद के रूप में लड्डू दिया गया। ऐसी संभावना है कि इस बैठक में यूपी और उत्तराखंड के सीएम का नाम तय किया जा सकता है।

पांच राज्‍यों के चुनावों में बीजेपी का बेहतरीन प्रदर्शन

इससे पहले यह बैठक बीते शनिवार को होने वाली थी, हालांकि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की उत्साहजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी ने तय किया कि रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा और उसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com