देश में बीते 24 घंटों में कोरोना मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते पाजिटिविटी दर में भी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर अब 5.10 फीसद हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 20,139 नए मामले सामने आए हैं। कल के मिकाबले लगभग 3 हजार मामलों का इजाफा देखने को मिला है। वहीं इस दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्या 16,482 रही और 38 लोगों की मौत हुई।

एक्टिव केस 1 लाख 36 हजार के पार
कोरोना मामलों में इजाफे के साथ ही अब कोरोना के एक्टिव मामलों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय केस में 3,619 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। अब कुल एक्टिव मामले 1,36,076 हो गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features