Decision: कार्टन चैनलों ने अब नहीं दिखेंगे यह विज्ञापन, सरकार ने लगायी रोक!

नई दिल्ली: बच्चों में जंकफूड की बढ़ती हुई आदतों को केन्द्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। भारत सरकार ने बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब कार्टून चैनलों पर जंक फूड के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे।


सरकार ने संसद को जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला बच्चों को जंक फूड से बचाने की एक कोशिश है। बताया गया है कि 9 जानीमानी फूड कंपनियों ने बच्चों के चैनलों पर इस तरह के विज्ञापन नहीं देने का वादा किया है।

लोकसभा में विनायक राउत के प्रश्न के जवाब में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यर्वधन सिंह राठौड़ ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जंक फूड से जुड़े भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों के प्रसारण के संदर्भ में भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण FSSAI 11 सदस्यीय समिति गठित की थी। अब इस समिति की रिपोर्ट पर अमल हो रहा है।

मंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में FSSAI और भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के बीच समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि 9 नामी फूड कंपनियों ने भरोसा दिलाया है कि वे ऐसे विज्ञापन कार्टून चैनलों पर नहीं देंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com