जानें भाग्‍य बदलने का संकेत देने वाले सपनों के बारे में

आपने अक्‍सर लोगों से सुना होगा कि कुछ सपने भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं। सुबह चार बजे का सपना सच होता है। इसी तरह सपने में कुछ चीजें, स्‍थान या जीव आपके जीवन में आगे आने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं। स्‍वप्‍न शास्‍त्र में हर सपने का अर्थ बताया गया है। इसके मुताबिक इंसान के अवचेतन मन में कई बार जो कुछ दुविधाएं होती हैं या भविष्‍य की चिंता दबी रहती है, उसका जवाब सपनों के माध्‍यम से मिलता है। कइ बार सपने में कोइ व्‍यक्‍ति या आवाज आपको आने वाले कल में होने वाली अप्रिय घटना का संकेत देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में :
अच्‍छे समय का संकेत देने वाले स्‍वप्‍न
किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे व्‍यक्‍ति को सपने रुइ नजर आए तो यह उसके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने का संकेत होता है। इसी तरह सपने में अगर आप खुद को हवा में उड़ता हुआ देखते हैं तो यह आने वाले अच्‍छे समय की ओर इशारा है। नदी में नहाने का सपना नौकरी में वरिष्ठों से अच्‍छे संबंध का संकेत होता है।
धन-संपदा मिलने का संकेत देते सपने
स्‍वप्‍न शास्‍त्र के मुताबिक सपने में खिलखिलाकर हंसते हुए बच्‍चे को देखना भविष्‍य में होने वाले धन लाभ की ओर इशारा करता है। कोर्इ शख्‍स सपने में खुद को आम खाता हुआ देखता है, तो यह भी अच्‍छा माना जाता है। स्‍वप्‍न शास्‍त्र में इसे भी धन लाभ का सूचक बताया गया है। इसी तरह जलते हुए दीपक या गाय के गोबर का सपना भी अच्‍छा माना गया है।
बीमारी की ओर इशारा करते सपने
नाखून टूटने या बाल झड़ने का सपना बीमारी का सूचक माना जाता है। इसी तरह किसी को सपने में अपने ऊपर घास उगती दिखे तो उसे अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सतर्क हो जाना चाहिए। खुद को शौच के लिए जाते हुए देखना पेट की बीमारी की ओर इशारा करता है। लाल चंदन लगाते हुए देखना भी अच्‍छा नहीं है और सेहत की ओर ध्‍यान रखना चाहिए।
शादी से संबंधित स्‍वप्‍न
किसी जातक को सपने में रंग-बिरंग कपड़े आसमान में लहराते हुए दिखें तो इसका सीधा संबंधी उसकी शादी से होता है। स्‍वप्‍न शास्‍त्र के मुताबिक उस व्‍यक्‍ति का मनपसंद शख्‍स से विवाह होने का योग बन रहा है। इसी तरह सपने में खुद को शहद खाते हुए देखना भी विवाह की संभावना की ओर इशारा करता है। सपने में किसी को अंगूठी पहनाते हुए देखना या खुद को नाचते हुए देखना भी परिणय सूत्र में बंधने का सूचक होता है।
अपराजिता श्रीवास्‍तव
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com