करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जल्द ही अपने दो नए फीचर्स से लोगों को रू-ब-रू करवाने वाली है। यह फीचर इतने स्पेशल हैं कि आपको इनके विकल्प के लिए किसी दूसरे प्लेटफार्म पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बताया जा रहा है कि फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म पर ही क्लबहाउस और पाॉडकास्ट शुरू करने का निर्णय लिया है।
क्लबहाउस एक लाइव आडियो रूम है। बता दें कि हाउसक्लब काफी फेमस हो चुका है और फेसबुक काफी आकर्षित हुआ। पिछले दिनों फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग तक खुद इसके ऐप पर दिख चुके हैं।
फेसबुक क्यों ला रहा है क्लबहाउस
बता दें कि केवल इनवाइट वाले आडियो रूम ऐप क्लबहाउस को पिछले एक साल से काफी सफलता मिल चुकी है। फेसबुक आज तक ऐसे ही कई चर्चित ऐप को अपने अधिपत्य में ले चुका है। फेसबुक का कहना है किक वह अपने प्लेटफार्म पर आडियो को एक बेहतर मीडियम बनाने के लिए यह क्लबहाउस शुरू करने जा रहा है। इससे माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर और मैसेंजिंग प्लेटफार्म डिस्कार्ड अपने लाइव आडियो सेगमेंट शुरू कर चुके हैं। यही नहीं माइक्रोसॉफ्ट के अधिपत्य वाले लिंक्डइन और रेडिट भी इस सेवा को शुरू कर चुके हैं। ऐसे में इनको टक्कर देने वाला फेसबुक कैसे पीछे रह सकता था। उसने भी इसी क्षेत्र में अपना कदम बढ़ा दिया है।
क्या होगी इसकी खासियत
जानकारी के मुताबिक, अभी फेसबुक ने अमेरिका में यह शुरू किया है। इसमें अमेरिका के लोकप्रिय हस्ती और कुछ फेसबुक ग्रुप आइओएस के इस्तेमाल से लाइव आडियो रूम बना सकते हैं। इसमें 50 तक लोग बोलने के लिए आ सकते हैं हालांकि सुनने वालों की संख्या निर्धारित नहीं की गई है वह कितने भी हो सकती है। इस पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। फेसबुक की ओर से जानकारी दी गई है कि यूजर एक वेरिफाइड बैज नहीं रखने वालों को भी बोलने के लिए कह सकते हैं।
क्लबहाउस भारत में भी है
अभी फिलहाल फेसबुक पर अमेरिका के श्रोताओं के लिए चुनिंदा पोडकॉस्ट भी उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गया है। लेकिन क्लबहाउस भारत में भी है। इसका काफी उपयोग किया जा रहा है और लोग इसको लेकर चर्चा भी कर रहे हैं। इसके यूजर भारत में बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने क्लबहाउस में सेशन किया था जो लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा था। इसके अलावा मध्य प्रदेश के एक बड़े नेता का आडियो भी लीक हो गया था जिससे काफी हंगामा मचा था। नेता की ओर से कोई विवादित बयान दिया गया था जिसके बाद यह काफी चर्चा में आया। लोगों ने क्लबहाउस काफी सर्च किया था। बता दें कि मौजूदा समय में कई बड़े म्यूजिक ऐप अपने प्लेटफार्म में संगीत के अलावा पॉडकास्ट को तवज्जों को दे रहे हैं और यह काफी सुना भी जा रहा है। बड़ी- बड़ी हस्तियां पॉडकास्ट बना रही हैं और उसको जारी कर रही हैं। यह देखते हुए फेसबुक का यह फैसला एक लिहाज से माना जा रहा है कि काफी धूम मचा सकता है। हालांकि यह कब तक जारी होगा इसको लेकर अभी तक कोई तिथि घोषित नहीं की गई है।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features