चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड में श्रद्धालुओं ने जाने की तैयारी कर ली है। लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है और वे अपनी बुकिंग यात्रा के लिए करा रहे हैं। चार धाम के लिए तीर्थ यात्रियों ने अपना आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया है। इसके अलावा अब आॅफलाइन रजिसट्रेशन के लिए भी लोगों में दिलचस्पी को देखते इसे और आसान बनाया गया है। आइए जानते हैं।
क्या है रजिस्ट्रेशन में नया
कोरोना के बाद सही तरह से चारधाम यात्रा शुरू हुई है। ऐसे में यात्रियों में काफी खुशी और उत्साह दिख रहा है। उत्तराखंड सरकार की ओर से भी फैसला किया गया है। यात्रियों को इस फैसले से काफी आराम भी मिलेगा, क्योंकि उनको रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा टेंशन लेनेन की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार की ओर से आॅफलाइन रजिस्ट्रेशन को घटाकर अब एक महीने से एक हफ्ता कर दिया गया है।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
चार धाम यात्रा के लिए अगर आप रजिसट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको 20 जगह रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिल जाएगी। सरकार की ओर से यह फैसला लियिा गया है। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव की ओर से बताया गया है कि रजिस्टेÑशन के लिए जगह बढ़ाने से काफी हद तक यात्रियों को फायदा मिलेगा। आॅफलाइन रजिसट्रेशन के लिए यात्रियों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। जो लोग आनलाइन रजिसट्रेशन कराना चाह रहे हैं उनको भी इससे फायदा होगा। कोरोना के बाद से चार धाम यात्रा के लिए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा था। दो साल बाद अब यात्रा शुरू हुई है तो यात्रियों की संक्या भी बढ़ी है। सरकार ने इस मामले में आदेश भी जारी किया है और कोविड नियमों का पालन करने के लिए भी यात्रियों को कहा है।
GB Singh