टी20 क्रिकेट का सबसे फेमस व लोकप्रिय फार्मैट है। बता दें कि क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकाॅर्ड टी20 मैच के फाॅर्मेट में ही बना है। खास बात तो ये है कि इस रिकाॅर्ड को एक महिला क्रिकेटर ने बनाया है। वहीं उनका ये रिकाॅर्ड न तो आज तक किसी पुरुष ने बनाया है न ही तोड़ पाया है। तो चलिए जानते हैं कि ये आखिर कौन सा रिकाॅर्ड है जो पुरुष टीम का कोई मेंबर नहीं बना पाया।
इस खिलाड़ी ने बनाया था ये रिकाॅर्ड
बता दें कि टी20 में नीदरलैंड के तेज गेंदबाज फ्रेडरिक ओवरडिक ने एक रिकाॅर्ड बनाया है। उन्होंने सिर्फ 21 साल की ही उम्र में ही टी20 मैचों के फार्मैट का सबसे बड़ा रिकाॅर्ड बना डाला था। फ्रेडरिक ओवरडिक ऐसी पहली खिलाड़ी हैं जो टी20 मुकाबले में 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही नीदरलैंड को फ्रांस के खिलाफ 9 विकेट से जीत दिलाई थी। मालूम हो कि नीदरलैंड के मुकाबले में फ्रांस ने टाॅस जीता और बल्लेबाजी पहले करने का फैसला लिया था। फ्रांस की टीम 17.3 ओवर में सिर्फ 33 रन ही बना पाई थी और पूरी टीम पवेलियन लौट गई थी। खास बात तो ये रही की फ्रेडरिक ने चार ओवर लगातार किए और इन चारों ओवरों में उन्होंने महज 3 ही रन दिए। 3 रन दे कर उन्होंने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
ये भी पढ़ें- बस मैकेनिक के बेटे ने किया क्रिकेट पर राज, कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी बन रहा भारत का दामाद, इनसे कर रहा शादी
मैच में सिर्फ 34 रनों का ही लक्ष्य रहा
बता दें कि फ्रेडरिक ने अपने खेल से नीदरलैंड के लिए मैच को एक तरफा बना दिया था। नीदरलैंड के पास सिर्फ 34 रन का ही लक्ष्य था। इसलिए नीदरलैंड ने ये लक्ष्य सिर्फ 21 गेंदों पर ही पा लिया था। नीदरलैंड ने एक विकेट खो कर ये मैच जीत लिया था। वहीं मैच में फ्रेडरिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिया गया था। फ्रेडरिक को उनके बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। बता दें कि ये पहला मौका था जब किसी खिलाड़ी ने टी20 मैच के दौरान 7 विकेट हासिल किए थे। इससे पहले पुरुष व महिला टी20 मैचों में किसी भी खिलाड़ी ने अधिक से अधिक 6 विकेट ही लिए थे।
ऋषभ वर्मा