Fridge, AC, Washing Machine और Microwave Oven को खराब होने से बचाएं, अपनाएं ये तरीके

आज हम आपको कुछ ऐसी बातों या तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने Fridge, AC, Washing Machine और Microwave Oven को खराब होने से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको न तो कोई पैसे खर्च करने पड़ेगे और न ही किसी टेक्नीशियन की जरुरत पड़ेगी। तो जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

इस तरह रखें अपने AC का ख्याल

  • अपने AC के एयर फिल्टर को महीने में एक बार जरूर साफ करें।
  • अगर आप कहीं जा रहे हैं या फिर AC का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो AC के कंप्रेसर को ढक दें। इससे कंप्रेसर के अंदर धूल जमा नहीं होगी और ये ज्यादा समय तक सही रहेगा।

बचाएं अपने Fridge को

  • Fridge के खराब होने का सबसे बड़ा कारण इसका क्वाइल होता है। इसलिए अपने Fridge के क्वाइल को साफ करते रहे। यह Fridge के निचले हिस्से में आपको मिलेगा।
  • Fridge में ज्यादा सामान भरने से बचे। दरअसल आप जितना ज्यादा सामान Fridge में रखते हैं उतना ही ज्दा Fridgeको उसे ठंडा करने के लिए काम करना पड़ता है, जिससे आपका Fridge ज्यादा पावर की खपत करने लगता है।
  • Fridge के डोर पर लगे रबड़ सील को हमेशा चेक करते रहे। रबड़ सील की वजह से गर्म हवा आपके Fridge के अंदर नहीं आती है।

Microwave Oven का इस तरह रखें ख्याल

  • Microwave Oven में जब भी आप किसी चीज को गर्म होने के लिए रखें तो उसके डोर को पूरा बंद करें।
  • Microwave Oven में बिना कुछ रखे इसे न चलाएं। इसके अलावा अगर आप कुछ और काम कर रहे हैं, तो टाइमर का इस्तेमाल करें। इससे खाना और मशीन दोनों सुरक्षित रहेंगे।

Washing Machine

  • Washing Machine के खराब होने का सबसे बड़ा कारण ओवरलोडिंग होता है। यानी कि मशीन में ज्यादा पानी या कपड़ा डालने से उसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • इसके अलावा Washing Machine को अंदर से समय-समय पर साफ करते रहें। इससे मशीन तो साफ रहेगी ही कपड़ों में भी महक नहीं आएगी।
  • ड्रेनज पाइप को साफ करें और ध्यान रखें कि उसमें गंदगी जमा न हो।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com