आटोमैटिक कार के लिए मारुति है बेस्ट आप्शन, कीमत में भी कम

आजकल लोगों के लिए आटोमैटिक कार का चलन ज्यादा बढ़ गया है। यह पसंद की जा रही है क्योंकि इसमें बेवजह बार-बार गियर चेंज नहीं करना पड़ता और कार में अतिरिक्त दबाव भी नहीं पड़ता है। आटोमैटिक गियर वाली कार में सबसे खास बात है कि इसे चलाने में लोगों को बिल्कुल समस्या नहीं होती और लोग सीखते भी जल्दी है। अभी फिलहाल मारुति ऐसी कंपनी है जिसकी आटोमैटिक गियर कार काफी पसंद की जा रही है। इसकी खासियत कम भी है। आइए जानते हैं।

किन गाड़ियों की डिमांड
मारुति की वैसे तो कुछ गाड़ियों में आटोमैटिक गियर आ चुकी है और कुछ में इंतजार है। फिलहाल मारुति की एसप्रेसो कार आटोमैटिक गियर के साथ पसंद की जा रही है। यह 998 सीसी के इंजन के साथ आ रही है और खास बात है कि इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन बी है। यह 89एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि इसका माइलेज 21 किलोमीटर से कुछ अधिक है। यह मल्टीफंक्शन है और टचस्क्रीन भी। एंटीलाक सिस्टम भी है। इसके अलावा मारुति की सलेरिया वीएक्सआई एएमटी भी है जो काफी पसंद की जा रही है। यह भी आटोमैटिक इंजन के साथ आ रही है। मारुति की वेगनआर वीएक्सआई एटी भी इसी लाइन में है। अन्य कंपनियों में रेनाल्ट की क्विड टक्कर दे रही है।

क्या है कीमत
अगर बात करें मारुति एसप्रेसो की तो यह अभी तक की सस्ती आटोमैटिक गियर कार बताई जा रही है। इसकी वजह है कि अन्य कारें इससे थोड़ी महंगी है। यह केवल आपको सवा चार लाख रुपए तक में शुरुआती कीमत में मिल जाएगी और यह एक्स शोरूम कीमत साढ़े पांच लाख से कुछ ज्यादा है। वैसे एसप्रेसो का आटोमैटिक वैरिएंट वीएक्सआई आप्शन एटी है। वहीं अन्य कार की बात करें तो आपको सेलेरियो मिलेगी साढ़े छह लाख से कुछ कम में। इसके अलावा मारुति वैगनआर मिलेगी साढ़े छह लाख से कुछ ज्यादा में। क्विड की कीमत 5 लाक 79 हजार रुपए है। यह सब आटोमैटिक कार हैं।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com