#GalaxyA9 चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, भारत में हुआ लॉच, जानिए फीचर्स!

नई दिल्ली: सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। चालिए हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। यह ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। फोन में 2.2 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन को 6GBरैम/8GBरैम वेरियंट में पेश किया गया है। 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात की जाए कैमरे की तो फोन में चार रियर (24MP+10MP+8MP+5MP) कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी A9 में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका एफ/2.0 अपर्चर है। यह स्मार्टफोन बिक्सबी असिस्टेंट, फेस अनलॉक और सैमसंग पे के साथ आता है फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, VoLTE, वाईफाई, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में सैमसंग गैलेक्सी A9 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 6टी से होगी, जिसकी कीमत भारत में 37,999 रुपये से शुरू होती है। 

भारत में इसके 6GBरैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 36,990 रुपये और 8GBरैम/128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये है। यह ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में उपलब्ध होगा। HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये कैशबैक भी दिया जाएगा। भारत में इसकी प्री-बुकिंग आज यानी 20 नवंबर से शुरू हो रही है और इसकी बिक्री 28 नवंबर से शुरू होगी। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com