गूगल अपने स्मार्ट होम स्पीकर्स के टाइम टेबल वाले यानी की शेड्यूल रुटीन फीचर रोलआउट कर रहा है. इस फीचर की मदद से स्पीकर एक कमांड से कई सारे काम करने में सक्षम होगा. इस फीचर के बाद यूजर को छह रूटीन मिलेंगे जिसमें गुड मॉर्निंग, बेडटाइम, घर से जाना, घर आना, काम पर जाना जैसे रूटीन शामिल होंगे. इस फीचर में मैप्स को मैनेज करना, डायरेक्शन, पार्किंग, मौसम का हाम, कैलेंडर और इवेंट इंफॉर्मेशन जैसी चीजें शामिल होंगी. वहीं फीचर में इस बात का खुलासा किया गया है कि अगर स्पीकर को एक से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अपने गूगल अकाउंट को गूगल होम के साथ जोड़ना होगा. सर्च इंजन जाएंट ने अपने गूगल होम हेल्प पेज पर इस बात का जानकारी दी. गूगल के अनुसार '' रूटीन'' फीचर माय डे फीचर को रिप्लेस करेगा जिसमें यूजर्स गूगल होम को एक्सेस कर पाएंगे. बता दें कि फिलहाल ये फीचर अमेरिका में ही मौजूद है.

Google Home अब आपके लिए बनाएगा दिन का टाइम टेबल

गूगल अपने स्मार्ट होम स्पीकर्स के टाइम टेबल वाले यानी की शेड्यूल रुटीन फीचर रोलआउट कर रहा है. इस फीचर की मदद से स्पीकर एक कमांड से कई सारे काम करने में सक्षम होगा. इस फीचर के बाद यूजर को छह रूटीन मिलेंगे जिसमें गुड मॉर्निंग, बेडटाइम, घर से जाना, घर आना, काम पर जाना जैसे रूटीन शामिल होंगे. इस फीचर में मैप्स को मैनेज करना, डायरेक्शन, पार्किंग, मौसम का हाम, कैलेंडर और इवेंट इंफॉर्मेशन जैसी चीजें शामिल होंगी.गूगल अपने स्मार्ट होम स्पीकर्स के टाइम टेबल वाले यानी की शेड्यूल रुटीन फीचर रोलआउट कर रहा है. इस फीचर की मदद से स्पीकर एक कमांड से कई सारे काम करने में सक्षम होगा. इस फीचर के बाद यूजर को छह रूटीन मिलेंगे जिसमें गुड मॉर्निंग, बेडटाइम, घर से जाना, घर आना, काम पर जाना जैसे रूटीन शामिल होंगे. इस फीचर में मैप्स को मैनेज करना, डायरेक्शन, पार्किंग, मौसम का हाम, कैलेंडर और इवेंट इंफॉर्मेशन जैसी चीजें शामिल होंगी.   वहीं फीचर में इस बात का खुलासा किया गया है कि अगर स्पीकर को एक से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अपने गूगल अकाउंट को गूगल होम के साथ जोड़ना होगा. सर्च इंजन जाएंट ने अपने गूगल होम हेल्प पेज पर इस बात का जानकारी दी. गूगल के अनुसार '' रूटीन'' फीचर माय डे फीचर को रिप्लेस करेगा जिसमें यूजर्स गूगल होम को एक्सेस कर पाएंगे. बता दें कि फिलहाल ये फीचर अमेरिका में ही मौजूद है.

वहीं फीचर में इस बात का खुलासा किया गया है कि अगर स्पीकर को एक से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अपने गूगल अकाउंट को गूगल होम के साथ जोड़ना होगा. सर्च इंजन जाएंट ने अपने गूगल होम हेल्प पेज पर इस बात का जानकारी दी. गूगल के अनुसार ” रूटीन” फीचर माय डे फीचर को रिप्लेस करेगा जिसमें यूजर्स गूगल होम को एक्सेस कर पाएंगे. बता दें कि फिलहाल ये फीचर अमेरिका में ही मौजूद है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com