ज्ञानवापी मस्जिद तथा विश्वनाथ मंदिर से जुड़े विवादों पर सुनवाई आज

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की कार्यवाही के बीच में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सोमवार को दोपहर दो बजे से ज्ञानवापी मस्जिद तथा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े विवादों पर सुनवाई होगी। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में आज की सुनवाई होगी, जबकि हाई कोर्ट में इस विवाद को लेकर छह याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर आज सुनवाई होगी। कोर्ट में वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले पर सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में इसको लेकर सुनवाई की जाएगी।

वाराणसी में एक तरफ ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण चल रहा है तो दूसरी तरफ मुस्लिम पक्षकार ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तथा ज्ञानवापी मस्जिद की जमीन के विवाद को लेकर मस्जिद कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी। इस याचिका में वाराणसी के जिला न्यायालय के एएसआई सर्वेक्षण आदेश को चुनौती दी गई है। इस केस में मस्जिद कमेटी ने याचिका में एएसआई सर्वेक्षण के आदेश को पूजा स्थल अधिनियम 1991 का उल्लंघन बताया है।

मुस्लिम पक्ष का कहना है कि 1991 के सेंट्रल रिलिजियस वरशिप एक्ट के तहत अयोध्या को छोड़कर किसी अन्य धार्मिक स्थल को लेकर वाद दाखिल नहीं किया जा सकता है। इस एक्ट के तहत देश की आजादी के समय 15 अगस्त 1947 में धार्मिक स्थलों की जो स्थिति है वही स्थिति बरकरार रहेगी। ज्ञानवापी मस्जिद इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक विवाद से जुड़ी तीन-तीन याचिकाएं दाखिल की हैं। इन छह याचिकाओं पर हाईकोर्ट में एक साथ सुनवाई की जा रही है। इनमें से चार याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने के बाद हाई कोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा है।  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com