Hike Total एप हुआ लॉन्च, बिना इंटरनेट पढ़ सकेंगे न्यूज, देख पाएंगे मैच का लाइव स्कोर

Hike Total एप हुआ लॉन्च, बिना इंटरनेट पढ़ सकेंगे न्यूज, देख पाएंगे मैच का लाइव स्कोर

मैसेजिंग ऐप हाइक ने अपना नया ऐप टोटल भारत में लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप बिना इंटरनेट के मैच के लाइव स्कोर देख सकते हैं और समाचार भी पढ़ सकते हैं। हालांकि टोटल ऐप फिलहाल कुछ ही स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मौजूद है और इसके लिए आपको 1 रुपया खर्च करना होगा।

Hike Total एप हुआ लॉन्च, बिना इंटरनेट पढ़ सकेंगे न्यूज, देख पाएंगे मैच का लाइव स्कोरमार्च से इन स्मार्टफोन में मिलेगा हाइक टोटल का सपोर्ट
कंपनी के बयान के मुताबिक 1 मार्च से हाइक टोटल का सपोर्ट इंटेक्स एक्वा लायंस एन1, एक्वा लायंस टी1, एक्वा टी1 लाइट और कार्बन ए40 इंडियन जैसे स्मार्टफोन पर मिलेगा। कंपनी इसके लिए यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करेगी।

ऐसे में एयरटेल, एयरसेल और बीएसएनएल के यूजर्स इस बिना इंटरनेट कई सारी सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे। वहीं इसके लिए हाइक टोटल की वेबसाइट पर साइनअप किया जा सकता है। इस सर्विस के लिए यूजर्स को 1 रुपये में डाटा पैक मिलेगा। इसके लिए हाइक ने टेलीकॉम कंपनियों से बात की है।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com