Housefull: फिल्म ठाकरे का पहला शो रहा हाउसफुल, मिला अच्छा रिसपांस!

मुम्बई: फिल्म ठाकरे का पहला शो सुबह 4.15 बजे से रखा गया। फिल्म के डायरेक्टर अभिजीत पानसे ने बताया कि फिल्म रेस्पॉन्स इतना जबदस्त है कि मुंबई में 4.15 के शो को 4 स्क्रीन में रिलीज किया था और इस दौरान सभी स्क्रीन हाउसफुल रहे।


अभिजीत पानसे ने कहा मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मुझे बाला साहेब ठाकरे की जीवनी पर अधिरित फिल्म को शूट करने का मौका मिला। सबसे ज्यादा मुश्किल था बाला साहेब की पूरे जीवन को महज ढाई घंटे में समेटना था। नवाजुद्दीन एक बहुत ही उम्दा एक्टर हैं। उन्होंने इतनी अच्छी एक्टिंग की है कि जब आप उन्हें देखेंगे तो बाला साहेब और नवाज में अंतर नहीं कर पाएंगे।

वहीं मणिकर्णिका फिल्म के रिलीज होने से फिल्म के बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ेगाए क्योंकि दोनों फिल्मों में से जो भी अच्छी होगी वो चलेगी। बता दें फिल्म में शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे का किरदार एक्टर नवाजुद्दीन ने निभाया है।

महाराष्ट्र की राजनीति को गहरे तक प्रभावित करने वाले बाला साहब ठाकरे कार्टूनिस्ट भी थे। उन्होंने समाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में शिवसेना का गठन किया। बाला साहब ठाकरे के बारे में कहा जाता है कि कभी किसी पद पर रहे बिना ही उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लंबे समय तक आकार दिया। वर्ष 2012 में बाला साहब ठाकरे का निधन हो गया था। ये फिल्म देशभर में आज 25 जनवरी हिंदी और मराठी भाषाओं में रिलीज होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com