IND vs BAN: रवींद्र जडेजा ने दूसरी गेंद पर चटकाया विकेट और बने एशिया के किंग

कानपुर टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 233 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस पारी के दौरान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए। जडेजा ने इसके साथ ही एक खास मुकाम हासिल किया है। जडेजा इस दौरान उन चुनिंदा भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने 300 विकेट के साथ 3000 रन भी बनाए।

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में 300वां विकेट लेकर इतिहास रच दिया। 30 सितंबर को खेले गए टेस्ट मैच के चौथे दिन कानपुर का मौसम साफ रहा, जिसके बाद मैच शुरू हो पाया।

मैच शुरू हुआ और भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खूब महफिल लूटी। रवींद्र जडेजा को चौथे दिन के खेल में बांग्लादेश की पहली पारी में एक ही विकेट मिला, लेकिन इस एक विकेट मिलते ही उन्होंने भारत के महानतम कप्तानों में से एक कपिल देव और आर अश्विन की लिस्ट में एंट्री की।

Ind vs Ban 2nd Test: Ravindra Jadeja ने टेस्ट में रचा इतिहास
दरअसल, कानपुर टेस्ट का आगाज 27 सितंबर से हो गया था, लेकिन पहले ही दिन बारिश के कारण मैच रोक देना पड़ा। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन तो हालात ऐसे रहे। फिर चौथे दिन समय से मौच शुरू हुआ और दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने पूरी टीम को आउट कर दिया।

भारत की पूरी टीम मिलकर केवल 233 रन ही बना सकी। इस बीच बांग्लादेश की पारी का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया। उन्होंने बांग्लादेश के खलील अहमद को अपना शिकार बनाया। एक विकेट लेने के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 300वां टेस्ट विकेट लिया। इसके साथ ही वह अब वे भारत के उन चुनिंदा प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने के साथ ही तीन हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं।

जडेजा ने कपिल देव समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा
रवींद्र जडेजा ने 300 विकेट पूरे करते ही इमरान खान और कपिल देव जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। जडेजा ने 74वें टेस्ट में ही 3000 से ज्यादा रन और 300 विकेट लेने का कारनामा किया, जबकि इमरान खान ने ये कमाल 75 टेस्ट में किया था और कपिल देव ने 83 टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया था। जडेजा से तेजी से सिर्फ इयान बॉथम ने 72 टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।

भारत की तरफ से टेस्ट में 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले प्लेयर्स
कपिल देव- 5248 रन और434 विकेट

आर अश्विन- 3422 रन और 300 विकेट

रवींद्र जडेजा- 3122 रन और 300 विकेट

सबसे तेज टेस्ट में तरफ से 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

इयान बोथम- 72 मैच

रवींद्र जडेजा- 74 मैच

इमरान खान- 75 मैच

कपिल देव- 83 मैच

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com