IndvEng: कुछ ऐसा था अंतिम 6 गेंदों का रोमांच, बुमराह ने किया कमाल

भारत ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 1-1 से बराबरी कर ली। लेकिन इस मैच को पैसा बसूल मैच कहा जाए तो कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी।

IndvEng: कुछ ऐसा था अंतिम 6 गेंदों का रोमांच, बुमराह ने किया कमाल

 रोमांचक रहे मैच के अंतिम ओवर में जीत के लिए इंग्लैंड को 8 रन की जरूरत थी। 
 पहली गेंद में बूमराह ने जो रूट को एलबीडब्ल्यू कर दिया। हालांकि बाद में पता चला कि गेंद बल्ले से लगकर गई थी। लेकिन तब तक अंपायर शमशुद्दीन ने रूट को आउट करार दे दिया था।
 इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोइन अली ने और एक रन लेकर स्ट्राइक बदलने में कामयाब रहे। 
 अली के बाद पिच पर जमे हुए जोस बटलर के सामने 4 गेंद पर 7 रन का लक्ष्य था। तीसरी गेंद बटलर नहीं खेल पाए गेंद सीधे विकेट कीपर धोनी के दस्तानों में चली गई। 
 चौथी गेंद पर बुमराह ने बटलर की गिल्लियां उड़ा दीं और बटलर को भेज दिया पवेलियन।
 अंतिम 2 गेंद पर इंग्लैंड को 7 रन बनाने थे। पांचवीं गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं लगी। बावजूद इसके बाइ के रूप में एक रन लेने में सफल रहे। 

 आखिरी गेंद में जीत के लिए 6 रन की आवश्यक्ता थी मोइन अली बल्लेबाजी पर थे। उधर प्रेशर में दिख रहे बुमराह हर गेंद से पहले कप्तान कोहली से पूछ रहे थे कि कैसी गेंद डालनी है। कोहली के साथ-साथ दिग्गज आशीष नेहरा भी बुमराह को टिप्स दे रहे थे। 

 आखिरी गेंद का सामने कर रहे मोईन अली गेंद को छू भी नहीं पाए और भारतीय टीम ने 5 रन से मैच जीत लिया। 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com