IndVsNZ: अर्धशतक बनाकर रॉन्की को किया आउट, जडेजा ने पवेलियन भेजा

IndVsNZ: अर्धशतक बनाकर रॉन्की को किया आउट, जडेजा ने पवेलियन भेजा

भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल और ल्युक रॉन्की ने पारी की शुरुआत की है। कीवी टीम ने  2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 20  रन बनाए। तीससे ओवर की दूसरी गेंद पर 9 रन बनाकर गप्टिल शमी की गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद कीवी टीम ने आसानी से 50 रन के आंकड़े को पार किया।IndVsNZ: अर्धशतक बनाकर रॉन्की को किया आउट, जडेजा ने पवेलियन भेजा
लेकिन 9वें ओवर में एक बार फिर मोहम्मद शमी ने कीवी टीम को झटका दिया। कप्तान केन विलियमसन शमी की गेंद पर स्लिप में रहाणे को कैच दे बैठे।  इसके बाद अगली ही गेंद पर नील ब्रूम खाता खोले बगैर धोनी को कैच दे बैठे।  15वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी चाल में एंडरसन को फांसकर बोल्ड कर दिया। वह 13 रन बना सके।  खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 104  रन बना लिए हैं। रॉन्की 61 और मिचेल सेंटनर 5 रन बनाकर खेल  रहे हैं। 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला अभ्यास मैच लंदन के कैनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। भारत की टीम में रोहित शर्मा और युवराज सिंह नहीं खेल रहे हैं। युवराज सिंह को वायरल फीवर है वहीं रोहित शर्मा आज ही लंदन पहुंचे हैं। इसके अलावा दूसरे सभी खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध हैं। भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में उतरी है। लेकिन इस बार कप्तानी धोनी की जगह विराट कोहली संभाल रहे हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन. कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, ब्रूम, कोलिन डि ग्रैंडहोंम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लैथम, मिचेल मैक्लेघन, जेम्स नीशम, जीतन पटेल, ल्यूक रोंकी, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर., एडम मिलने 
भारत: शिखर धवन, विराट कोहली, केदार जाधव, एमएस धोनी, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com