IPL नीलामी 2018: ये हैं 18 धुरंधर जिन पर नहीं लगेगी बोली, फ्रेंचाइजी के हैं चहेते

IPL नीलामी 2018: ये हैं 18 धुरंधर जिन पर नहीं लगेगी बोली, फ्रेंचाइजी के हैं चहेते

आज बेंगलुरु में शुरू हो रही आईपीएल की दो दिवसीय नीलामी में 578 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिसमें 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं. 218 विदेश खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के होंगे.IPL नीलामी 2018: ये हैं 18 धुरंधर जिन पर नहीं लगेगी बोली, फ्रेंचाइजी के हैं चहेते

7वीं बार U-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत, PAK से होगा मुकाबला

नीलामी के दौरान 18 धुरंधरों पर बोली नहीं लगेगी, क्योंकि उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाए रखा है. इन खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम है.

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूः विराट कोहली (17 करोड़ रु.), एबी डिविलियर्स (11 करोड़ रु.), सरफराज खान (1.75 करोड़ रु.)

2. चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रु.), सुरेश रैना (11 करोड़ रु,), रवींद्र जडेजा (7 करोड़ रु.)

3. मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (15 करोड़ रु.), हार्दिक पंड्या (11 करोड़ रु.), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रु.)

4. दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (8 करोड़ रु.) क्रिस मॉरिस ( 7.1 करोड़ रु.) , श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रु.)

5. कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (8.5 करोड़ रु.), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रु.) 

6. सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (12 करोड़ रु.), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रु.)

7. राजस्थान रॉयल्सः स्टीव स्मिथ (12 करोड़ रु.)

8. किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (6.75 करोड़ रु.)

किस फ्रेंचाइजी पास कितने ‘राइट टू मैच कार्ड’

– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- 2, चेन्नई सुपर किंग्स-2, मुंबई इंडियंस-2, दिल्ली डेयरडेविल्स-2, कोलकाता नाइटराइडर्स-3, सनराइजर्स हैदराबाद-3, राजस्थान रॉयल्स-3, किंग्स इलेवन पंजाब-3

‘राइट टू मैच’ के नियम

अगर बिका हुआ खिलाड़ी ‘राइट टू मैच’ के तहत नियम में आता है, तो नीलामीकर्ता उस क्रिकेटर की पुरानी टीम से पूछेगी कि क्या उनको आरटीएम के तहत यह खिलाड़ी चाहिए या नहीं. अगर पुरानी टीम का जवाब हां है, तो वह खिलाड़ी उसी दाम में अपनी पुरानी टीम में चला जाएगा. अगर टीम ना कहती है, तो जिस टीम ने बोली लगा कर क्रिकेटर को खरीदा था वह उसका हो जाएगा.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com