बड़ी खबर: IPL-10 अपने 100वें मैच में FAIL हुए GAYLE

बड़ी खबर: IPL-10 अपने 100वें मैच में FAIL हुए GAYLE

New Delhi: क्रिस गेल अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस बल्लेबाज के नाम क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में सबसे तेज, 30 गेंदों पर, सेंचुरी बनाने का रेकॉर्ड है।बड़ी खबर: IPL-10 अपने 100वें मैच में FAIL हुए GAYLEयह भी पढ़े:> नीट का पेपर लीक करने के मामले में बिहार पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार!

लेकिन इस सीजन में उनका बल्ला शांत ही रहा है। खास तौर पर अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी पर तो वह इस सीजन में कभी खुलकर नहीं खेलते नजर आए। इस सीजन में चिन्नास्वामी पर उनका बैटिंग औसत 9 से भी कम रहा है।

रविवार को गेल का 100वां आईपीएल मैच था। उनकी टीम, जो सीजन 10 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, को उम्मीद थी कि यह गेल आज कुछ खास कमाल करेंगे। आखिर अब टीम पर कोई दबाव नहीं है। 

चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेल पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उमेश यादव की गुड लेंथ बॉल पर गेल ने हल्के हाथ से डिफेंड किया लेकिन गेंद हल्की सी बाहर निकली और बल्ले का किनारा लेती हुए शॉर्ट कवर के हाथ में गई। जहां केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

 .

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com