IPL 2021: Josh की जगह लेगा ये बाॅलर, Gayle भी रिप्लेसमेंट में

IPL 2021: Josh Hazlewood की जगह लेगा ये बाॅलर, Chris Gayle भी रिप्लेसमेंट में #tosnews

IPL में Chennai Super Kings के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज Josh Hazlewood ने मैच के ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया है। इस सीजन ऐसा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। Josh Hazlewood चेन्नई के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। Hazlewood ने नाम वापिस लेने की वजह बायो बबल के कड़े नियमों को बताया है। वो अपने परिवार को समय देना चाहते हैं क्योंकि आगे उन्हें टी 20 वर्ल्डकप और एशेज के लिए कई समय बायो बबल में रहना पड़ेगा। उनकी जगह CSK ने उनके साथी खिलाडी Jason Behrendorff को अपनी टीम में शामिल किया है। बेहरनडॉर्फ इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से भी खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन दिखा चुके हैं। इससे पहले भी कई बार खिलाडी निजी या चोट की वजह से IPL से बहार हुए हैं। तब फ्रैंचाइज़ी ने उनकी जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो आए तो रिप्लेसमेंट बनकर पर IPL में अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया। #tosnews

मिचेल मार्श की जगह होल्डर हुए थे हैदराबाद में शामिल #tosnews

साल 2020 की IPL नीलामी में जैसन होल्डर को किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने नहीं खरीदा था लेकिन Sunrisers Hyderabad के ऑलराउंड खिलाड़ी मिचेल मार्श के बीच सीजन में चुटहिल होने के कारण हैदराबाद की टीम ने वेस्टइंडीज के कप्तान और हरफन मौला खिलाड़ी Jason Holder को टीम में शामिल किया। इससे पहले होल्डर चेन्नई के लिए खेल चुके थे पर कोई कमाल नहीं दिखा सके थे। हालांकि रिप्लेसमेंट बनकर आए होल्डर ने 7 मैचों में बेहद कम इकोनॉमी खर्च करके 14 विकेट हासिल किये थे। इसके बाद हैदराबाद की टीम ने 2021 सीजन के लिए होल्डर में रिटेन रखा है। #tosnews

रिप्लेसमेंट के तौर पर आए Anrich Nortje बने थे टूर्नामेंट के चौथे सफल गेंदबाज #tosnews

Jason Holder की तरह ही साउथ अफ्रीका के इस लंबे कद के गेंदबाज को 2020 की नीलामी में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था पर क्रिस वाॅक्स के नाम वापिस लेने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया । रिप्लेसमेंट के तौर पर आए Anrich Nortje ने 16 मैचों में 24 विकेट हासिल करके चौथे सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे । Kaginso Rabada और Anrich Nortje की इस साउथ अफ्रीकन जोड़ी से दिल्ली के फैंस को इस बार भी अच्छे परफॉरमेंस की उम्मीद होगी। #tosnews

रिप्लेसमेंट के तौर पर आए Gayle ने जीती थी ऑरेंज कैप #tosnews

बेहद आश्चर्य की बात थी की 2011 की नीलामी में किसी भी टीम ने यूनिवर्स बॉस Chris Gayle को शामिल नहीं किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डार्क नैनीस के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की वजह से RCB ने Gayle को अपनी टीम में शामिल किया था। उस सीजन में गेल ने 12 मैचों में 608 रन बना कर ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमाया था। Gayle के दमदार परफॉरमेंस की दम पर RCB फाइनल्स तक पहुंचने में सफल रही थी। मालूम हो कि गेल IPL इतिहास के आज तक से सबसे सफल रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साबित हुए है। #tosnews

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com