Jio से पहले इस भारतीय फोन की लोगों के बीच चर्चा, जानिए

       जियो फोन नेक्सट की लॉचिंग की तैयारी चल रही है लेकिन इस बीच एक अन्य भारतीय कंपनी ने अपना फोन बाजार में उतार दिया है। जियो का फोन तो वैसे तो गूगल के साथ तैयार किया गया है जिसका कोई मुकाबला नहीं है लेकिन वैसे ही खास फीचर्स के साथ आईटेल कंपनी ने कम कीमत पर इसे लॉन्च कर दिया है। हालांकि रिलायंस जियो की ओर से 10 सितंबर को जियो फोन नेक्सट स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है। यह अभी तक का सबसे सस्ता 4जी फोन बताया जा रहा था। लेकिन आईटेल के आने के बाद बाजार में मुकाबला बढ़ गया है। आइए जानते हैं आईटेल के इस फोन की खासियत।.

आईटेल विजन 2एस फोन उतारा है बाजार में
आईटेल काफी समय से लोगों के बीच एक अच्छी मोबाइल कंपनी के रूप में पैठ बना चुका है। यह नेक्सट जेनरेशन स्मार्टफोन बताया जा रहा है जो आईटेल विजन एस2 के नाम से बाजार में मिलेगा। जानकारी के मुताबिक इसकी डिजाइन के साथ इसमें फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। यह पावर पैक बैटरी के साथ आएगा। उपयोगकर्ताओं को अच्छे अनुभव का मौका मिलने का दावा कंपनी की ओर से किया जा रहा है।

क्या है खासियत
विजन एस2 में 5000 एमएएच की बैटरी क्षमता है और इसमें काफी अच्छे फीचर हैं। इमर्सिव 6.5 इंच एचडी प्लस आईपीएस वाटरड्रॉप डिस्पले भी है। स्मार्टफोन की डिजाइन काफी तकनीकी रूप से अच्छी है। इसमें विजन कैमरा, फेस अनलॉक,फिंगर फ्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड ओएस, प्रोसेसर फास्ट की सुविधाएं दी गई है। स्मार्टफोन में एक विशेष आॅफर भी है। इसमें बिना किसी सर्विस चार्ज दिए सौ दिन के भीतर टूटी स्क्रीन को मुफ्त में बदल सकते हैं। बैटरी की बातक रें तो 24  घंटे का स्टैंडबाय है और 5000 की एमएच बैटरी के साथ 25 घंटे तक बात कर सकते हैं। इसमें आठ मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी मोड के लिए पांच मेगापिक्सल कैमरा है। दोजीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। इसकी कीमत 6999 रुपए बताई जा रही है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com