JEE Advanced 2018: 20 मई को होगी परीक्षा, IIT कानपुर करेगा आयोजित

JEE Advanced 2018: 20 मई को होगी परीक्षा, IIT कानपुर करेगा आयोजित

JEE एडवांस 2018 परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम यानी JEE-Advanced टेस्‍ट ऑनलाइन कराने के पीछे का कारण पेपर लीक को बताया जा रहा है. परीक्षा ऑनलाइन होने से पेपर लीक के मामले खत्म हो जाएंगे.JEE Advanced 2018: 20 मई को होगी परीक्षा, IIT कानपुर करेगा आयोजितबड़ी खबर: 2019 तक आ सकती है 5 जी तकनीक !

इस साल यानी साल 2017 में 11 लाख प्रतिभागियों ने JEE Main में हिस्सा लिया था, जिसमें 2.21 लाख प्रतिभागियों ने JEE एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है.

यह परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर द्वारा 20 मई 2018 को आयोजित की जाएगी. पिछले साल आईआईटी मद्रास ने यह प्रवेश परीक्षा 21 मई को आयोजित की थी.

IIT Kanpur ने 60 छात्रों को निकाला, वजह जानकर होगी हैरानी

अगले साल से आईआईटी एंट्रेंस परीक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन होंगी. पिछले महीने IIT-Madras के निदेशक और JAB 2017 के चेयरमैन प्रोफेसर भास्कर रामामूर्ति ने कहा था कि यह फैसला किया गया कि जेईई एडवांस्ड 2018 से ऑनलाइन प्रारूप में होगी. परीक्षा के संबंध में उचित समय पर जेएबी द्वारा आगे जानकारी दी जाएगी.बता दें कि IIT एडमिशन के लिए JAB पॉलिसी मेकिंग बॉडी है.

देश के 23 IIT में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को JEE–Advanced परीक्षा में शामिल होना पड़ता है.

JEE में पास होने वाले छात्रों को रैंक के आधार पर IITs, NITs, IIITs और ISM धनबाद में एडमिशन मिलता है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com