Diwali के मौके पर रिलायंस Jio ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी जियो यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। जिसमें यूजर्स को सालभर के लिए मुफ्त में 5G डेटा लाभ मिल सकता है, लेकिन इस दीवाली ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को एक जरूरी काम करना होगा। तभी वह इसका लाभ उठा पाएंगे। जियो का दीवाली धमाका ऑफर 49 करोड़ यूजर्स को राहत देने वाला है।
जियो का दीवाली धमाका ऑफर क्या है और डेटा लाभ पाने के लिए क्या करना होगा। यहां बताने वाले हैं। इस त्योहारी सीजन में जियो ने कई और बड़े अनाउंसमेंट किए हैं।
जियो का दीवाली ऑफर
- इस दीवाली धमाका ऑफर में जियो पूरे साल बिना किसी रुकावट के इंटरनेट दे रहा है।
- इस प्लान के साथ यूजर्स अपनी डेली डेटा लिमिट खत्म होने की चिंता किए बिना हाई-स्पीड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं।
- जियो ने खासतौर पर अपने यूजर्स के लिए त्योहारी सीजन को खास बनाने के लिए यह ऑफर लॉन्च किया है।
कैसे मिलेगा ऑफर का लाभ
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको पहले 20,000 रुपये तक की रिलायंस डिजिटल स्टोर और मायजियो स्टोर से की शॉपिंग करनी होगी। एक बार इसके लिए यूजर्स एलिजिबल हो जाते हैं, तो उन्हें 12 महीने तक 5G इंटरनेट लाभ मिलेगा।
ध्यान रखें इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको जल्दी करनी होगी, क्योंकि इसका लाभ सिर्फ 3 नवंबर तक ही लिया जा सकता है। जियो एयर फाइबर प्लान पर भी एक स्पेशल डील ऑफर कर रहा है। दीवाली धमाका ऑफर के तहत ग्राहकों 2,222 रुपये में 3 महीने के लिए जियो एयर फाइबर सर्विस मिलेगी।
Jio एयर फाइबर यूजर्स: 12 फ्री कूपन
जियो की दीवाली पेशकश में एक और ऑफर है। कंपनी नवंबर 2024 और अक्टूबर 2025 के बीच रिचार्ज के लिए एयर फाइबर यूजर्स को 12 कूपन प्रदान कर रही है। ये कूपन एक्टिव जियो एयर फाइबर प्लान के बराबर होंगे और इन्हें रिलायंस डिजिटल, मायजियो ऐप, जियो पॉइंट या जियो मार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे आपकी अच्छी बचत हो सकती है।
इसके अलावा, जियो ने जियोभारत 4G फोन की कीमत दीवाली के मौके पर 999 रुपये से घटाकर 699 रुपये कर दी है। यह ऑफर भी सीमित समय के लिए दिया जा रहा है। इस फीचर फोन में ऑनलाइन पेमेंट करने से लेकर कई खास सुविधाएं मिलती हैं।