Jio का बड़ा धमाका, सिर्फ 5 रुपये में 100 GB फ्री डेटा

reliance-jioमुंबई| रिलायंस जियो का 4जी आते ही सभी टेलीकॉम कंपनियों के होश उड़ गये हैं। जिसको देखते हुए अब रिलायंस जिओ जल्द ही ब्रॉडबैंडमें भी बेहद सस्ते प्लान लाने जा रहा है।

बता दें कि फोनरडार की रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने अपने बेहद सस्ते टैरिफ वाले गीगाफाइबर प्लान की पब्लिक टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है| कुछ दिनों पहले रिलायंस ने भी कहा था कि हम बेहद सस्ते ब्रॉडबैंड सर्विस प्लान्स की टेस्टिंग कर रहे हैं।

 

रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड ग्राहकों को देने जा रहा है 4जी डाटा प्लान

एक रिपोर्ट कहती है कि जियोफाइबर के ब्रॉडबैंड टैरिफ प्लान तीन तरह के होंगे| जी हां इन्हें सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम के नाम से मार्केट में उतारा जाएगा| 500 रुपये बेस प्लान वाले इस ऑफर में 90 दिन के लिए 100 GB फ्री डेटा मिलेगा, जिसके जरिए JioTV, JioCinema और JioBeats जैसे Jio ऐप्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं।

स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान 400 रुपये से शुरू होकर 1,000 रुपये तक होंगे| 400 रुपये वाले प्लान में एक दिन तक जियो ऐप्स को अनलिमिटेड यूज करने को मिलेगा।

कैसा होगा स्पीड

500 रुपये वाले 3 प्लान होंगे। पहले प्लान में 30 दिन के लिए 15mbps की स्पीड से 600 जीबी डेटा मिलेगा| दूसरे प्लान में 30 दिन के लिए हर रोज़ 3.5GB डेटा मिलेगा| तीसरे प्लान में 72 घंटों तक 60 mbps की स्पीड से डेटा ऐक्सेस किया जा सकेगा।

 

 800 रुपये के स्पेशल प्लान में 10mbps की स्पीड से एक महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा और 1000 रुपये प्लान में 500GB डेटा 25mbps की स्पीड से मिलेगा।

क्या होगा स्पीड प्लान

अगर हम इसकी स्पीड वाले टैरिफ प्लान की बात करें तो, 50 mbps से शुरू होकर 600 mbps तक जाएंगे| और इसकी वैलिडिटी 30 दिन की होगी| वहीँ 50 mpbs प्लान में 2000 GB डेटा मिलेगा और इसकी कीमत 1,500 रुपये होगी| इसके बाद अगर आपको 1000 mbps प्लान का स्पीड चाहिए तो, 1000 GB डेटा मिलेगा और कीमत होगी मात्र 2,000 रुपये| 2000 mbps प्लान में 750 GB मिलेंगे और इसके लिए 4,000 रुपये चुकाने होंगे।

डेटा प्लान

रिलायंस जियो 4जी के अगर हम डेटा प्लान की बात करें तो कंपनी डेटा के आधार पर भी टैरिफ प्लान लाएगी| इनकी रेंज 5 GB से शुरू होकर 60 जीबी तक रखी जाएगी और वैलिडिटी एक महीने की होगी| सबसे छोटे 5GB प्रतिदिन वाले प्लान में जियो ऐप फ्री यूज किए जा सकेंगे और इसकी कीमत 1,000 रुपये होगी। 10GB प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 2,000 रुपये और 20जीबी प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 3,000 रुपये होगी।

इसी तरह से 40 और 60 जीबी प्रतिदिन वाले प्लान्स के लिए क्रमश: 4,000 और 5,000 रुपये चुकाने होंगे। हालाँकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इन प्लान्स को कब लांच करेगी। लेकिन इतना तो तय है जब ये प्लान मार्केट में आयेंगे तो अन्य कंपनियों को जिओ के इस धमाके को सहना और झेलना बड़ी चुनौती होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com