दिवाली पर होगा धमाका
रिलायंस जियो की ओर से बताया गया है कि सबसे सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट दिवाली तक लोगों के हाथ में आ जाएगा। यह चार नवंबर को भारतीय बाजार में अपनी दखल देगा। रिलांयस की ओर से इस साल में ही अपनी वार्षिक बैठक में इस सस्ते और अच्छे फीचरों से भरे 4जी फोन के बारे में जानकारी दी गई थी। इसकी लांचिंग तिथि को लेकर काफी शंका थी। इससे पहले कहा जा रहा था कि फोन गणेश चतुर्थी के मौके पर लांच हो जाएगा लेकिन इसे टाल दिया गया और अब दिवाली पर लांच करने की घोषणा की गई है।
क्या है खासियत
कंपनी ने अभी फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन गूगल के साथ टाइअप होने के चलते यह संभावना जताई जा रही है कि फोन खास हो सकता है। लेकिन प्ले कंसोल की सूची से जानकारी मिलती है कि डिस्प्ले एचडी और काफी खास है। साथ ही 2जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन डिवाइस है। यह एंड्रायड 11 पर चलता है। यह 5.5 इंच की डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल सेल्फी और 13 मेगापिक्सल के साथ रियल स्नैपर पर मिलेगा। स्टोरेज की क्षमता 16 जीबी हो सकता है और 3जीबी रैम माडल में 32 जीबी। बैटरी भी 2500 एमएएच तक होगी यह संभावना है। जहां तक कीमत की बात है तो अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन जियो और गूगल के गठजोड़ के साथ और अच्छे फीचर में यह फोन 5 से 7 हजार के बीच बताया जा रहा है। इसमें गूगल के कई फीचर्स होंगे। सबसे अच्छी बात है कि जियो ने पांच बैंकों के साथ करार करके यह फोन छह महीने में 5 करोड़ बेचने का लक्ष्य रखा है। इसमें 10 फीसद कीमत देकर बाकी की किस्त रख सकते हैं।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features