Kumbh: कुंभ पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, देखिए तस्वीर!

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को कुंभ में पहुंचे। यहां पर उन्होंने कई साधु संतों से मुलाकात की और संगम में डूबकी भी लगायी। इसी दौरान उन्होंने एक बातचीत में यूपी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा।


योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 24 घंटे का समय दे दिया जाए तो हम राम मंदिर बना देंगे। इस सवाल पर अखिलेश ने कहाए यूपी की जनता ने 90 दिन और आपको दे दिए। सांडों से खेत बचा लो पहले किसान तो बचेण्। जानवर से फसल बचाने में लोगों की जान जा रही है। पहले सांडों से खेत तो बचा लो, 24 घंटे तो दूसरी बात है।

अखिलेश ने कहा नदी साफ हो इसके लिए और काम करना पड़ेगा। जिस तरह हमने गोमती को साफ किया था उसी तरीके सभी शहरों में काम शुरू हो जाए तो गंगा मैया वैसी ही बहेंगी, जैसे पहले थीं। जब समाजवादियों को मौका मिलेगा तो नदियों को कैसे साफ किया जाता है वह हम बता देंगे। संगम अर्धकुंभ ये नाम बदल जाएं और कुंभ के किनारे चाहे कैबिनेट हो जाए लेकिन अगर किसान खुशहाल ना हो, नौजवानों को नौकरी ना मिले यह सब बातें अधूरी रह जाती हैं। हम तो चाहेंगे कि केंद्र सरकार उत्तरप्रदेश सरकार को ये जो किला बना है वो दान कर दे।

वट वृक्ष देखने का मौका मिले, सरस्वती जी को देखने का मौका मिले, बीजेपी के लोग उसे ढूंढेंगे, वो किले में कैद हैंण् उन्होंने ढूंढने का वादा किया था शायद अब मिल जाए तो दर्शन करने का मौका मिलेगा। देश ने बहुत भरोसे के साथ बीजेपी की सरकार बनाई थी। भारतीय जनता पार्टी ने निराश किया ना अच्छे दिन आए न 15 लाख नौकरियां आईंण्। ना जीएसटी से व्यापार बड़ा।

बीजेपी के लोगों ने दो-दो शपथ ली हैं। एक आरएसएस की और दूसरी संविधान की। कभी कभी भूल जाते हैं कि किस शपथ से देश चलाना है और किस शपथ से संविधान चलाना है। प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर अखिलेश यादव ने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा मैं तो चाहता हूं ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी राजनीति में आए। अखिलेश ने महागठबंधन के सवाल पर कहा हमारी पार्टी और बसपा का गठबंधन हुआ है। कांग्रेस को तो इस गठबंधन का समर्थन करना चाहिए। सभार- जी न्यूज

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com