लेनोवो कंपनी लांच कर रही है शानदार लैंप, जानिए डिजाइन और खासियत

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रानिक गैजेट में अपनी लोकप्रियता साबित कर चुकी कंपनी लेनोवो अब बाजार में लैंप लेकर आई है। कंपनी की ओर से जो लैंप बाजार में लांच किया गया है उसकी कई खासियत है। एक तो यह टेबल लैंप है जो आपको काफी कम दाम पर मिल जाएगा, दूसरा इसमें आप को अपना स्मार्टफोन चार्ज करने की भी जगह मिलेगी। कई खासियत से भरपूर इस लैंप की डिजाइन भी काबिले तारीफ है। आइए जानते हैं।

लेनोवो योगा एल5 टेबल लैंप
लेनोवो आए दिन किसी न किसी तरह का इलेक्ट्रानिक गैजेट लांच करती रहती है। इस बार उसने एक ऐसा टेबल लैंप लांच किया है जो न केवल आफिस जाने वाले लोगों के लिए बल्कि पढ़ाई करने वालों के लिए भी एक अच्छा उपकरण साबित हो सकती है। इसे आप चाहें तो अपनी डेस्क पर रखें या फिर बेड की साइड टेबल पर। हर जगह से यह लैंप काफी अच्छे से काम करेगा और आपको एक अलग एहसास देगा। लेनोवो एक लोकप्रिय लैपटाप कंपनी है।

क्या है खासियत
टेबल लैंप की कई खासियत है। इसमें आपको ऐसे फीचर मिलेंगे जो अभी तक किसी भी लैंप में नहीं मिले हैं। इससे यह लैंप आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। लेनोवो योगा एल5 टेबल लैंप को 24 मई को बाजार में लांच किया जाएगा। कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सिर्फ घोषणा की गई है कि वह एक लैंप लेकर आ रही है। लेनोवो के टैलब लैंप से आप अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकेंगे। इसमें 10वाट का एक वायरलेस चार्जिंग बेस है। साथ ही कई चीजें चार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा इसका डिजाइन खूबसूरत है और ब्लू लाउट है। यह लाइट को डार्कनेस के हिसाब से एडजस्ट करता है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com