LPG आयरन प्रेस लाने की तैयारी में आइओसी

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) एलपीजी की खपत बढ़ाने के लिए नए रास्ते तलाश रहा है। कंपनी कपड़े पर प्रेस करने के लिए एलपीजी आयरन बॉक्स से लेकर उद्योगों के लिए उपयोगी उपकरण और तकनीक विकसित कर रही है।कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (तमिलनाडु व पुडुचेरी) आर. सिद्धार्थन के अनुसार आइओसी गैस से चालित आयरन बॉक्स विकसित करने पर विचार कर रही है। इससे लांड्री शॉप्स पर कोयले या बिजली के बजाय स्वच्छ ईंधन यानी एलपीजी से कपड़ों पर प्रेस की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि यह कोयले वाले आयरन बॉक्स की तरह ही छह किलो का होगा और इसकी कीमत करीब 7000 रुपये होगी। इससे प्रेस करने का खर्च महज 50 पैसे प्रति कपड़ा आएगा जबकि कोयले से एक रुपया का खर्च आता है। एलपीजी आयरन बॉक्स सिर्फ दो मिनट में इस्तेमाल करने के गरम हो जाएगा जबकि कोयले का प्रेस 45 मिनट में गरम हो पाता है।

उन्होंने बताया कि मेटल कटिंग यूनिट के लिए उपकरण और राइस मिलों, फूड फैक्ट्री व होटलों के लिए बड़े गैस सिलेंडर लाने पर भी विचार कर रही है। आइओसी को लिग्नाइट माइनिंग व पावर जेनरेशन कंपनी एनएलसी इंडिया लि. से कटिंग एज टेक्नोलॉजी एलपीजी से चालित इंडेन नैनोकट के लिए बड़ा ऑर्डर मिला है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com