पूर्व क्रिकेटर माइकल वाॅन ने सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी व पत्नी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि पत्नी के साथ अक्सर उनकी बहस होती ही रहती है। इसके बाद उन्होंने एक और खुलासा किया कि आखिर इस लड़ाई में जीतता कौन है। इस पर उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया है। जानिए खिलाड़ी ने क्या जवाब दिया कि फैंस को मजा आ गया।
माइकल वाॅन इस खिलाड़ी को करना चाहते हैं सोशल मीडिया पर ब्लॉक
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वाॅन ने एक इंटरव्यू में फैंस के लिए चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी के कुछ पन्ने खोल कर रख दिए हैं। उनसे पूछा गया कि अगर सोशल मीडिया पर उन्हें किसी खिलाड़ी को ब्लॉक करना हो तो वो किसे करेंगे। उन्होंने इस सवाल के जवाब में वसीम जाफर का नाम लिया। इस पर जाफर ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस ट्वीट को रीट्वीट कर जश्न मनाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने तस्वीर पर कैप्शन लिखा, ‘वसीम मैं ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं होने दूंगा… मेरी खराब ऑफ स्पिन गेंद पर आउट होने वाले किसी भी बल्लेबाज को मैं खुद को ब्लॉक नहीं करने दूंगा।’ये मजाक चलता रहा। इसके बाद वाॅन ने अपनी पत्नी को लेकर भी एक खुलासा किया।
पत्नी से लड़ाई में हमेशा पत्नी के जीतने का खुलासा किया
46 साल के खिलाड़ी वाॅन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए हैं। इनमें से एक उनकी पत्नी के साथ उनके रिश्ते को लेकर है। उनसे पूछा गया कि क्या उनके और उनकी पत्नी के बीच लड़ाई होती है, अगर होती है तो उसमें जीतता कौन है। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा था कि ये तो बहुत ही आसान सवाल है। उन्होंने जवाब में कहा कि मेरी पत्नी ही जीतती है।
वाॅन ने बताया कि हाईट और बालों में से किसे चुनना पसंद करेंगे
इंटरव्यू के दौरान वाॅन से पूछा एक और अजीब सवाल पूछा गया था। ये सवाल उनके बालों और हाईट को लेकर था। उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें अपनी लंबाई आधी करनी हो या फिर सिर मुंडवाना हो तो वो क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं बालों के साथ तो कुछ भी कर सकता हूं पर अगर हाइट आधी हो गई तो दिक्कत हो जाएगी। बता दें कि उनकी लंबाई 6.2 फीट है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features