माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से विंडोज 11 को रिलीज करने की तैयारी पूरी है। गूगल आने के बाद काफी पिछड़ चुकी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने आप को फिर से बाजार में खड़ा करने के लिए विंडोज की नए वर्जन ला रहे हैं जो लोगों को काफी भा भी रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिनके पास विंडोज 10 है उन्हें यह वर्जन बिल्कुल फ्री मिलेगा। माइक्रोसाफ्ट ने इसकी रिलीज के दिन को भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं।.
5 अक्तूबर को करेंगे रिलीज
विंडोड 11 के लिए तमाम तरह की नियम व शर्तों को पूरी करने के बाद विंडोज 10 के उपयोगकर्ता विंडोज 11 में अपने सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए पूरी तरह छूट पाएंगे। पांच अक्तूबर से अपग्रेड किया जा सकता है। हालांकि बताया जा रहा है कि पांच अक्तूबर को पूरी तरह से सिस्टम अपग्रेड हो जाए यह मुमकिन नहीं है। अपग्रेड कई चरणों में हो सकता है इसलिए इसमें समय लगेगा। जिन नए विंडो 10 कंप्यूटर में नए हार्डवेयर हैं उनमें यह अपग्रेड हो सकेगा।
इन्हें नहीं मिलेगा नया वर्जन
वहीं पायरेटेड विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं को भी विंडोज 11 नहीं दिया जाएगा। पायरेसी से बचाने के लिए कंपनी की ओर से विंडोज 11 के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं जिनके पूरा करने के बाद ही उसे विंडोज 11 मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से विंडोज 10 में काफी कुछ समझने के लिए लोगों को सबसे अच्छा अनुभव देने के लिए विंडोज 11 है। यह सभी डिवाइस में 2022 तक देने की तैयारी है। विंडोज 10 यूज करने वालों को 5 अक्तूबर तक नोटिफिकेशन आ सकता है। आप खुद भी अपडेट सेटिंग में देख सकते हैं। हालांकि अभी फीचर्स पर काम चल रहा है। विंडोज 11 में एंड्रायड सपोर्ट में भी मिल सकेगा।