Uncategorized

यशवंत सिन्हा की मांग, राफेल सौदे का फॉरेंसिक ऑडिट करे CAG

यशवंत सिन्हा की मांग, राफेल सौदे का फॉरेंसिक ऑडिट करे CAG

राफेल मुद्दे पर विपक्ष के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अपने साथी भी मोदी सरकार को घेरने में जुटे हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्रीयशवंत सिन्हा ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति गठित करने के बजाय, कैग को राफेल सौदे में ‘‘आपराधिक लापरवाही या मंशा’’ सामने लाने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट करना चाहिए. उन्होंने कहा, …

Read More »

राशिफल, 30 अगस्त गुरुवार: मकर राशि वालों को होगा लाभ, जानें अपनी किस्मत

राशिफल, 30 अगस्त गुरुवार: मकर राशि वालों को होगा लाभ, जानें अपनी किस्मत

आज (30 अगस्त) का राशिफल में जानें मेष राशि वालों को कैसे होगा नुकसान? वृषभ राशि वाले किसका रखें ख्याल? मिथुन राशि वालों के धन का हाल? कर्क राशि वालों को किससे होगा नुकसान? सिंह राशि वाले किसका ध्यान रखें? कन्या राशि वालों को कैसे होगा नुकसान? मकर राशि वालों को कैसे …

Read More »

सड़क दुर्घटना में ASI की दर्दनाक मौत

सागर के मालथोन में एक सड़क दुर्घटना में एक ASI की दर्दनाक मौत हो गई। ASI पर ट्रक चढ़ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सागर के मालथोन में ASI केएस ठाकुर पर ट्रक चढ़ गया। ठाकुर मालथोन थाने में ही पदस्थ हैं। एक ट्रक अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर पर चढ़ गया। ASI ठाकुर ट्रक की चपेट में आए और ट्रक का अगला पहिया उन पर चढ़ गया। ASI ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि ASI ठाकुर का बेटा भी पुलिस में ही है और वो ढाना चौकी में पदस्थ है

सागर के मालथोन में एक सड़क दुर्घटना में एक ASI की दर्दनाक मौत हो गई। ASI पर ट्रक चढ़ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सागर के मालथोन में ASI केएस ठाकुर पर ट्रक चढ़ गया। ठाकुर मालथोन थाने में ही पदस्थ हैं। …

Read More »

गुजरात में मेहंदी लगाकर पहुंची छात्राओं को स्कूल से निकाला

रक्षा बंधन पर बांधी गई राखी को गांधीनगर के माउंट कार्मल स्कूल में छात्र व छात्राओं के हाथों से कटवा दिया गया तथा हाथों पर मेहंदी लगाकर आने वाली छात्राओं को स्कूल से निकालने की घटना के बाद एबीवीपी ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विद्यार्थी परिषद अब स्कूल के शिक्षकों को राखी बांधने की जिद पर अड़ा है। ईसाई मिशनरीज संस्था संचालित गांधीनगर की माउंट कार्मल स्कूल में रक्षा बंधन के बाद जब छात्र-छात्राएं पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों के हाथ पर बांधी गई राखी को कटवा दिया। हाथों में मेहंदी लगाकर पहुंची कुछ छात्राओं को भी स्कूल प्रशासन ने निकाल दिया। बुधवार को अचानक इस मामले ने तूल पकड़ लिया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अब माउंट कार्मल स्कूल के शिक्षकों को राखी बांधकर भारतीय संस्क्रति व सभ्यता का अहसास कराने पर अड़े हैं। अभिभावकों ने राखी व मेहंदी को लेकर स्कूल प्रशासन के रवैये को अपमानजनक व भारतीय संस्क्रति का अपमान बताया है, लेकिन अभी तक लिखित रूप से शिकायत करने को कोई अभिभावक तैयार नहीं है।

रक्षा बंधन पर बांधी गई राखी को गांधीनगर के माउंट कार्मल स्कूल में छात्र व छात्राओं के हाथों से कटवा दिया गया तथा हाथों पर मेहंदी लगाकर आने वाली छात्राओं को स्कूल से निकालने की घटना के बाद एबीवीपी ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विद्यार्थी परिषद अब …

Read More »

प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश मामले में पांच और गिरफ्तार

पुणे पुलिस ने आज देश के विभिन्न हिस्सों में छापा मारकर पांच माओवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां इसी वर्ष जून में गिरफ्तार किए जा चुके पांच माओवादियों से पूछताछ के आधार पर की गई हैं। प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का खुलासा पुणे पुलिस को इसी वर्ष पुणे के भीमा कोरेगांव में हुए दंगे की जांच के दौरान हुआ था। उसी जांच की अगली कड़ी में आज पुणे पुलिस ने दिल्ली, मुंबई और ठाणे के साथ-साथ फरीदाबाद, रांची, गोवा और हैदराबाद में भी छापे मारे। इस छापेमारी में हैदराबाद से वामपंथी रुझान के कवि वारावरा राव, फरीदाबाद से एडवोकेट सुधा भारद्वाज, दिल्ली से गौतम नवलखा, मुंबई से वेरनन गोंसाल्विस एवं ठाणे से एडवोकेट अरुण परेरा को गिरफ्तार किया है। गोवा में लेखक एवं प्रोफेसर आनंद तेलतुंबड़े के घर पर उनकी अनुपस्थिति में छापा मारकर उनके कंप्यूटर एवं पेन ड्राइव की छानबीन की गई। रांची में ८३ वर्षीय वामपंथी बुद्धिजीवी स्टैन स्वामी के घर की तलाशी ली गई। हैदराबाद में वारावरा राव सहित उनसे संबंधित करीब आधा दर्जन लोगों के घरों पर छापे मारे गए। आज ठाणे से गिरफ्तार किए गए अरुण परेरा को एक बार २०१४ में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उसका कार्यक्षेत्र नासिक एवं नागपुर बताया जाता है। उसने अपनी गिरफ्तारी को मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है। शिवसेना और भाजपा में तनातनी, उद्धव बोले सरकार के गलत कामों का करेंगे विरोध यह भी पढ़ें इसी वर्ष एक जनवरी को शुरू हुए भीमा कोरेगांव दंगे की पूर्व संध्या ३१ दिसंबर की शाम पुणे के शनिवारवाड़ा के बाहर दलित कार्यकर्ताओं द्वारा एलगार परिषद का आयोजन किया गया था। एलगार परिषद के बाद महाराष्ट्र में तीन दिनों तक दंगों एवं महाराष्ट्र बंद का सिलसिला चलता रहा था। इसी दौरान मुंबई और कल्याण से कई माओवादी कार्यकर्ता पकड़े गए थे। जिनसे पूछताछ में भीमा कोरेगांव दंगे में माओवादी साजिश का पता चला था। इसके बाद एलगार परिषद में भाग लेनेवाले कुछ माओवादी कार्यकर्ताओं की छानबीन में पुणे पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश की ओर इशारा किया गया था। पुणे पुलिस ने इसी कड़ी में जून में मुंबई, दिल्ली और नागपुर से पांच माओवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पहले गिरफ्तार किए गए उन पांचों शहरी माओवादियों से पूछताछ के आधार पर ही अब नई गिरफ्तारियां की गई हैं। जून में गिरफ्तार किए गए माओवादी कार्यकर्ता थे झ्र सुधीर धवले, सुरेंद्र गडलिंग, महेश राउत, रोना विल्सन एवं शोमा सेन। लेकिन आज हुई गिरफ्तारियों ने एक विशेष रुझान के लोगों में खलबली मचा दी है। 31 दिसंबर, 2017 की शाम पुणे में एलगार परिषद के आयोजकों में से एक भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने आज हुई गिरफ्तारियों की निंदा करते हुए इसे कुछ दिनों पहले हुई दाभोलकर हत्याकांड की गिरफ्तारियों पर परदा डालने की कार्यवाही करार दिया है। बता दें कि प्रकाश आंबेडकर डॉ. भीमराव आंबेडकर के पौत्र हैं। वह प्रोफेसर आनंद तेलतुंबड़े के रिश्तेदार भी हैं, जिनके घर पर आज गोवा में पुणे पुलिस ने छापा मारा है। आंबेडकर का कहना है कि जून में की गई गिरफ्तारियों से पुलिस को अब तक कुछ भी हासिल नहीं हो सका है। लेकिन अब सनातन संस्था के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को संतुलित करने के लिए कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां की जा रही हैं। बुकर सम्मान विजेता लेखिका अरुंधती रॉय ने भी इन गिरफ्तारियों की निंदा करते हुए कहा है कि ये गिरफ्तारियां बताती हैं कि देश किस ओर जा रहा है। हत्यारों का सम्मान हो रहा है, और न्याय की मांग करनेवाले एवं हिंदू बहुलतावाद के खिलाफ आवाज उठानेवालों को अपराधी साबित किया जा रहा है।

पुणे पुलिस ने आज देश के विभिन्न हिस्सों में छापा मारकर पांच माओवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां इसी वर्ष जून में गिरफ्तार किए जा चुके पांच माओवादियों से पूछताछ के आधार पर की गई हैं।  प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का खुलासा पुणे पुलिस को इसी वर्ष …

Read More »

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बड़ा आतंकी हमला, चार पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार दोपहर आतंकवादी हमला हुआ। आतंकियों के इस हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। हमला करने वाले आतंकी कौन हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। दक्षिण-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। हमले के बाद आतंकी तीन पुलिसकर्मियों की राइफलें लेकर भागने में कामयाब रहे। फिलहाल,किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला शोपियां के अरहामा इलाके में फ्रूट मंडी के पास हुआ है। बताया जाता है कि डीएसपी हैडक्वार्टर शोपियां के एस्कार्ट दस्ते में शामिल पुलिसकर्मी अपने वाहन की मरम्मत कराने के लिए अरहामा बाजार में एक मैकेनिक के पास आए थे। आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को देखते ही उन पर अपने स्वचालित हथियारों से अंधांधुंध गोलियां चलाई। पुलिसकर्मियों को बचाव करने या जवाबी फायर का मौका नहीं मिला और चारों पुलिसकर्मी गोलियों से जख्मी हो जमीन पर गिर पड़े। पुलिसकर्मियों को जमीन पर गिरते देख आतंकी भी वहां से भाग निकले। जम्मू-कश्मीरः एक ही रात में दो आतंकी हमले, वादी में हाईअलर्ट यह भी पढ़ें गोलियों की गूंज से पूरे इलाके में अफरा तफरी फैल गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर निकटवर्ती इलाके में गश्त कर रहे पुलिस अर्धसैनिकबलों के जवान मौके पर पहुंच गए। हाई अलर्ट के बीच त्राल और पुलवामा में आतंकी हमला, निशाने पर थे CRPF जवान; सर्च ऑपरेशन जारी यह भी पढ़ें उन्होंने वहां जमीन पर खून से लथपथ पड़े पुलिसकर्मियों को उठाया और निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने दो पुलिसकर्मियों को मृत लाया घोषित कर दिया जबकि अन्य दो पुलिसकर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अाईजीपी कश्मीर एसपी पाण्‍ााी के अनुसार, चार पुलिसकर्मी आतंकी हमले में शहीद हुए हैं। शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान जावेद अहमद और मोहम्मद इकबाल के रुप में हुई है। हमले में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया गया है।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार दोपहर आतंकवादी हमला हुआ। आतंकियों के इस हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। हमला करने वाले आतंकी कौन हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।  दक्षिण-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद …

Read More »

नियोजित शिक्षकों के समान वेतन मामले में आज SC में फिर होगी सुनवाई

बिहार के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। इस फैसले पर राज्य के नियोजित शिक्षकों की निगाहें टिकी है। मंगलवार को इस मामले में हुई सुनवाई में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने कोर्ट के सामने राज्य सरकार का पक्ष रखा। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे और न्यायाधीश उदय उमेश मलिक की खंडपीठ मे नियोजित शिक्षकों के मामले में सुनवाई की और इस मामले में कोर्ट ने अभी राज्य सरकार का पक्ष सुना है और अब शिक्षक संगठन के वकील अपना पक्ष रख रहे हैं। आज इस मामले में अहम सुनवाई होगी। इधर, आज आने वाले फैसले को लेकर शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षक संघों में भी खासी गहमागहमी है. बिहार माध्ममिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने उम्मीद जताई है कि कोर्ट द्वारा आने वाला फैसला नियोजित शिक्षकों के हक में आएगा। इस मामले में पिछले सप्ताह भी देश के सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हुई थी। बिहार के नियोजित शिक्षकों के समान वेतन पर SC में अब अगली सुनवाई 23 को यह भी पढ़ें बता दें कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर पटना हाइकोर्ट ने शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया था। इसके बाद राज्य सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इससे पहले केंद्र सरकार ने बिहार सरकार का समर्थन करते हुए समान कार्य के लिए समान वेतन का विरोध किया था। सरकार के हलफनामे में कहा गया कि नियोजित शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दिया जा सकता है। कोर्ट में पूर्व में सौंपी गई रिपोर्ट में सरकार ने यह कहा है कि वह प्रदेश के नियोजित शिक्षकों को महज 20 फीसद की वेतन वृद्धि दे सकती है। समान काम समान वेतन पर SC मे हुई सुनवाई, वेतन है शिक्षकों का मौलिक अधिकार यह भी पढ़ें इधर, आज आने वाले फैसले पर शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षक संघों की भी नजर रहेगी। बिहार माध्ममिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने उम्मीद जताई है कि कोर्ट द्वारा आने वाला फैसला नियोजित शिक्षकों के हक में होगा।

बिहार के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। इस फैसले पर राज्य के नियोजित शिक्षकों की निगाहें टिकी है। मंगलवार को इस मामले में हुई सुनवाई में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने कोर्ट के …

Read More »

फूल सी बेटी पर कोई कैसे ढ़ा सकता है ऐसे कहर, जान कर दिल दहल जाएगा, पढ़ें खबर

कोई पिता अपनी फूल की बेटी की यह हालत कर सकता है और उसे दाने-दाने को तरसा स‍कता है, यकीन नहीं होता। पत्‍थर दिल पिता ने 12 साल की बेटी की यह हालत कर दी कि उसका वजन महज 15 किलाे रह गया और वह बोल तक नहीं पाती। उसके आंखों की रोशनी भी जा सकती है। मां घर छोड़कर गई तो पत्थर दिल पिता ने लड़की को कमरे में बंद कर दिया। उसने एक महीने से अधिक समय से उसे खाना नहीं दिया। बच्ची मौत के मुहाने तक पहुंच गई लेकिन फिर भी पिता का दिल नहीं पसीजा। मां घर छोड़ कर गई तो पिता हुआ पत्थर दिल,एक महीने से अधिक समय से खाना नहीं दिया था बच्ची कुपोषण का शिकार हो चुकी है। उसकी आंखों की रोशनी कभी भी जा सकती है। पिता के चंगुल से छुड़ाकर समाजसेवी संस्था ने जब बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया तो खाना देख वह उस पर टूट पड़ी। यह दिल दहला देने वाला वाक्‍या अबोहर शहर का है। कमरे में बंद कर रखा था निर्दयी पिता ने, 12 साल की लड़की का वजन हुआ महज 15 किलो जानें एक मां की मजबूरी, डेढ़ साल की बेटी को अपनाने से किया इन्‍कार यह भी पढ़ें अबोहर के नई आबादी क्षेत्र के बड़ी पौड़ी मोहल्ले की गली नंबर एक में चिमनलाल अपनी 12 साल की बेटी और 9 साल बेटे के साथ रहता है। बेटी हिना आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। पत्नी निशा के घर छोड़कर चले जाने के बाद चिमनलाल ने बेटी का स्कूल जाना बंद करवा दिया। बिना मां के पिता ने बच्चे राम भरोसे छोड़ दिए। चिमनलाल एक कॉलेज की कैंटीन में काम करता है। वह सुबह काम पर जाते समय बच्ची को कमरे में बंद कर जाता। रात तक वह कमरे में भूखे-प्‍यासे पड़ी रहती थी। लौटने पर वह थोड़ा पानी वगैरह दे देता था। यह भी पढ़ें: अब 'शून्य' से बाहर निकलने की जंग लड़ रहा योद्धा, खामोशी में बयां हो रही वीरता की कहानी कभी सीवर साफ किया, झाड़ू लगाया, 45 की उम्र में इस शख्स के डांस की दीवानी है दुनिया यह भी पढ़ें नहीं देता था कुछ भी खाने को, अस्‍पताल में खाना देखते ही टूट पड़ी बेटा सोनू स्कूल जाता है। घर पर कुछ खाने को कुछ नहीं होता था इसलिए वह बाहर ही पड़ोसियों के पास कुछ खा लेता था। पिता के डर से बहन की हालत के बारे में वह किसी को कुछ नहीं बताता था। इसी बीच जब लोगों को लड़की के बारे में पता चला तो किसी ने समाजसेवी संस्था नरसेवा नारायण सेवा को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद संस्‍था के पदाधिकारियों ने बच्ची को पिता की कैद से छुड़ाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। पिता की मौत से परेशान युवती ने जहर खाकर जान दी यह भी पढ़ें लड़की को अस्‍पताल में ले जाते लोग। मृतक फौजी भाई का बहन ने हड़पा फंड, पति के मिलकर की धोखाधड़ी यह भी पढ़ें लड़की को जब अस्पताल में हल्का खाना दिया गया तो वह उस पर ऐसे टूट कर पड़ी जैसे पहली बार खाना खा रही हो। बच्ची कुछ बोल भी नहीं पा रही है। डॉक्टर अब धीरे-धीरे उसकी डाइट बढ़ाएंगे। इस घटना का पता चलने पर जिला बाल विकास विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। हाथ की नाड़ी से नहीं निकला खून तो पैरों से लिया सैंपल एक महीने से अधिक समय से खाना न मिलने से हिना के शरीर में विटामिन और प्रोटीन की इतनी कमी आ गई है कि शरीर में खून की बहुत कमी हो गई है। जांच के लिए जब खून के सैंपल लेने की बात आई तो हाथ की नसों से खून नहीं निकला। डॉक्टरों को पैरों से खून के सैंपल लेने पड़े। खून की कमी से हिना का शरीर हल्दी जैसा पीला हो गया है। मेरी बच्ची, जिंदा रखूं या मार दूं, मेरी मर्जी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार चिमनलाल को समझाया कि वह लड़की को खाने को दिया करे। वह लोगों को यही जवाब देता है 'मेरी बच्ची है, मैं खाना दूं या न दूं, मारूं या जिंदा रखूं, तुम कौन होते हो पूछने वाले।' आंखों का कॉर्निया हो चुका है खराब : डॉक्टर बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर साहब राम का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा केस देखा है। प्रोटीन की कमी से बच्ची की आंखों का कॉर्निया खराब हो चुका है। आंखों की रोशनी वापस आएगी या नहीं कहना मुश्किल है। कॉर्निया का ट्रांसप्लांट भी करनापड़ सकता है। पिता की मानसिक स्थिति की भी होगी जांच : संस्था लड़की को अस्पताल पहुंचाने वाली संस्था नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया का कहना है कि संस्था पिता की भी मानसिक स्थिति की जांच करवा रही है। वह पूरे मामले में ठीक से कुछ नहीं बता रहा है।

कोई पिता अपनी फूल की बेटी की यह हालत कर सकता है और उसे दाने-दाने को तरसा स‍कता है, यकीन नहीं होता। पत्‍थर दिल पिता ने 12 साल की बेटी की यह हालत कर दी कि उसका वजन महज 15 किलाे रह गया और वह बोल तक नहीं पाती। उसके …

Read More »

रूह कंपा देने वाली मर्डर मिस्ट्री का सच, जिसने करोड़ों लोगों के उड़ाए थे होश

चार दशक पहले 26 अगस्त, 1978 का दिन हिंदुस्तान कभी नहीं भुला पाएगा, जब दिल्ली की होनहार लड़की गीता और प्रतिभाशाली लड़के संजय चोपड़ा को दो बदमाशों रंगा-बिल्ला ने मौत की नींद सुला दिया था। दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे। उस दिन दोनों ने ऑल इंडिया रेडियो (AIR) जाने के लिए बदमाश रंगा और बिल्ला से लिफ्ट मांगी थी। लिफ्ट देने के बाद दोनों बदमाशों ने चलती कार में गीता और संजय चोपड़ा के साथ मारपीट की और उसी रात दोनों की हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया था। 29 अगस्त, 1978 को दोनों की हत्या की बात सामने आई तो निर्भया की तरह पूरा देश उबल पड़ा। दरअसल, हत्या से पहले गीता चोपड़ा के साथ दुष्कर्म भी किया गया था। मीडिया और देश की जनता के दबाव में आखिरकार पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद दोनों को पकड़ा और 4 साल की लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद रंगा-बिल्ला को फांसी मिली। वहीं, बाद में केंद्र सरकार बहादुर बच्चे-बच्चियों के लिए ब्रेवरी अवार्ड लाई। जिसका नाम गीता और संजय चोपड़ा के नाम पर रखा गया। यह ब्रेवरी अवॉर्ड तब से हर साल 26 जनवरी की परेड के दौरान बहादुर बच्चों को दिया जाता है। आरुषि मर्डर मिस्ट्रीः 10 साल बाद भी वही सवाल, L-32 में आखिर क्या हुआ था उस रात? यह भी पढ़ें संजय ने बहन को बचाने के लिए लगा दी थी जान की बाजी जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि लिफ्ट देने के बाद रंगा और बिल्ला ने लूटपाट के इरादे से दोनों का अपहरण किया था। लेकिन इस दौरान शक होने पर गीता और संजय चोपड़ा ने कार रोकने की जिद की, लेकिन रंगा-बिल्ला ने कार नहीं रोकी तो भाई-बहन दोनों से भिड़ गए। संजय उस वक्त 10वीं कक्षा का छात्र था, लेकिन 5 फुट 10 इंच की लंबाई वाला संजय अच्छा बॉक्सर भी था। बहन के विरोध के साथ वह भी रंगा-बिल्ला से भिड़ गया। हताश बदमाशों ने दिल्ली में ही एक सुनसान स्थान में ले जाकर गीता के साथ दरिंदगी की। इस बीच बीच संजय ने जान की बाजी लगा कर अपनी बहन को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन रंगा-बिल्ला ने उसे मार डाला। फिर पकड़े जाने के डर से उनहोंने गीता की भी हत्या करके शव को एक झाड़ी में फेंक दिया। EXCLUSIVE: इन 10 सवालों ने आरुषि हत्याकांड को बनाया मर्डर मिस्ट्री, जानिए कहां हुई चूक यह भी पढ़ें गुस्से में थी दिल्ली, हुआ था जबरदस्त प्रदर्शन होनहार भाई-बहन संजय चोपड़ा और गीता चोपड़ा की हत्या से दिल्ली की जनता बेहद नाराज थी। उनकी नाराजगी दिल्ली पुलिस के रवैये को लेकर भी थी। समय बीतने के साथ लोगों का गुस्सा भड़कता गया। गीता चोपड़ा दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज में कॉमर्स सेकेंड ईयर की छात्रा थी।ऐसे में छात्रों में भी जबरदस्त गुस्सा था। आरुषि मर्डरः राजेश व नूपुर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SC में अहम सुनवाई आज यह भी पढ़ें उस दौर में निर्भया के प्रदर्शन जैसी स्थिति हो गई थी। देश भर में प्रदर्शन हो रहे थे। अचानक एक दिन छात्रों का हुजूम बोट क्लब पहुंच गया। गुस्साए कई छात्र तो तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के घर तक पहुंच गए और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे। उधर, छात्र-छात्राओं की भीड़ बोट क्लब पर बढ़ती जा रही थी। इनमें जीसस एंड मेरी कॉलेज की छात्राओं की संख्या सर्वाधिक थी। उस दौरान छात्र संगठन भी सड़कों पर थे। छात्रों के गुस्से का शिकार हुए थे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पथराव में फूटा था सिर बोट क्लब पर बढ़ती प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने पुलिस प्रशासन के साथ केंद्र सरकार को भी चिंतित कर दिया था। प्रदर्शकारी छात्र-छात्राएं लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस थी कि वह अंधेरे में ही तीर चला रही थी। तब तत्कालीन एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री संभाल रहे केंद्रीय मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बोट क्लब पहुंचे और प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत करने लगे। ‘उड़ता पंजाब’ ही नहीं नशे में उड़ रहे कई राज्य, देश में 455 फीसद बढ़ा ड्रग्स का बाजार यह भी पढ़ें इसी दौरान छात्रों का एक समूह इस कदर भड़का कि उसने पथराव शुरू कर दिया। पत्थराव के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी को भी पत्थर लगे और उनके माथे से खून निकलने लगा और देखते-देखते उनका कुर्ता खून में सन गया। बताया जाता है कि अटल बिहारी के माथे पर बाईं ओर चोट आई थी। छात्रों की इस हिंसक प्रतिक्रिया के बाद सरकार ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच से लेकर केेंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) को सौंप दी थी। वारदात के बाद मुंबई फिर दिल्ली भी आया रंगा, नहीं पकड़ सकी पुलिस शातिर अपराधी और गीता-संजय चोपड़ा के हत्यारे रंगा-बिल्ला यह मान चुके थे कि वह कभी पकड़े ही नहीं जाएंगे। यही वजह थी कि वह आराम से दिल्ली और देश के दूसरे कोनों में घूम रहे थे। दोनों में से एक अपराधी रंगा तो और भी निश्चिंत था। जहां वारदात के बाद बिल्ला दिल्ली में आराम से रह रहा था, तो वहीं रंगा मुंबई चला गया। वह वहां भी छोटी-मोटी वारदात को अंजाम दे रहा था। इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी। जांच में खुलासा हुआ था कि 26 अगस्त, 1978 को गीता और संजय चोपड़ा की निर्मम हत्या करने के बाद रंगा बंबई (अब मुंबई) चला गया था ओर वहां भी उसने अपराध किए थे। बाद में वह दिल्ली आया अपने साथी बदमाश बिल्ला के साथ आगरा चला गया। हैरानी की बात है कि वह ट्रेन या बस के जरिये आगरा गया, लेकिन पुलिस दोनों का पकड़ नहीं सकी। इत्तेफाक से पकड़े गए थे रंगा-बिल्ला जनता के प्रदर्शन और राजनीतिक दबाव के बीच दिल्ली पुलिस रंगा और बिल्ला को शिकारी की तरह ढूंढ़ रही थी, लेकिन वह दोनों अपनी ही एक गलती की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़े थे। बताया जाता है कि आगरा से लौटते समय दोनों ने ट्रेन में सैनिकों से मारपीट भी कर ली थी। इसके बाद सैनिकों ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात के 12 दिन बाद यानी 8 सितंबर 1978 को रंगा-बिल्ला पुलिस से भागने की कड़ी में आगरा से लौटने के दौरान कालका मेल में चढ़ रहे थे। उस समय रेलवे स्टेशन पर 100 से ज्यादा पुलिस वाले सादी वर्दी में खड़े थे। पुलिस को नहीं पता था कि रंगा-बिल्ला आने वाले हैं। हुआ यूं कि ये दोनों आर्मी वालों के लिए आरक्षित डिब्बे में चढ़ गए। इस बीच दो सैनिकों ने इनसे सवाल-जवाब किया तो आदत से मजबूर रंगा-बिल्ला उन पर ही रौब झाड़ने लगे। इस पर आर्मी वालों ने इनको पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। मां-बाप बच्चों का नाम नहीं रखते रंगा-बिल्ला हत्या और दरिंदगी के इस मामले से रंगा-बिल्ला नाम बदनाम हो गया। हालांकि, रंगा-बिल्ला इनका असली नाम नहीं था, बल्कि यह इन दोनों का निकनेम था। बावजूद इसके बाद कोई मां-बाप अपने बच्चों का नाम रंगा-बिल्ला रखना पसंद नहीं करता। बिल्ला मतलब जसबीर सिंह और इस मर्डर केस में उसका साथी था रंगा खुस, जिसका असली नाम था कुलजीत सिंह। ऑल इंडिया रेडियो में प्रोग्राम देना था दोनों को संजय व गीता के पिता मदन मोहन चोपड़ा नेवी में अधिकारी थे और मां रोमा घरेलू महिला थीं। संजय और गीता दोनों भाई-बहन बेहद प्रतिभाशाली थे। दोनों ऑल इंडिया रेडियो में युववाणी में प्रोग्राम करते थे। हादसे के दिन 26 अगस्त 1978 को उन्हें ऑल इंडिया रेडियो के लिए संसद मार्ग जाना था। दरअसल, दोनों को 7 बजे वेस्टर्न गानों के एक फरमाइशी प्रोग्राम ‘इन द ग्रूव’ में हिस्सा लेना था। प्रोग्राम खत्म कर तकरीबन दो घंटे बाद यानी नौ बजे पिता मदन मोहन चोपड़ा के साथ दोनों को वापस लौटना था। माता-पिता दोनों संजय-गीता का 8 बजे होने वाला प्रोग्राम सुनने के लिए बेताब थे। रेडियो ऑन करने पर उन्हें ताज्जुब हुआ, क्योंकि उनका प्रोग्राम ही रद हो गया था। उनके स्थान पर दूसरा प्रोग्राम ब्रॉडकास्ट हो रहा था। बावजूद इसके पिता मदन मोहन अपने बच्चों संजय-गीता को लेने नौ बजे ऑल इंडिया रेडियो पहुंचे। वहां नहीं मिले तो घर लौटे, लेकिन दोनों वहां पर भी नहीं थे। यूं हुआ था संजय-गीता का अपहरण 26 अगस्त 1978 को रंगा-बिल्ला नाम के दो अपराधी चोरी की कार लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूम रहे थे। इस दौरान दोनों पेशेवर अपराधी किसी शिकार की तलाश में थे। ये महज इत्तेफाक था कि नई दिल्ली के गोल डाकखाना के पास इनकी कार गुजरने के दौरान संजय और गीता ने उनसे लिफ्ट मांगी। इस पर दोनों ने उन्हें बिठा लिया। संजय और गीता के कपड़ों और बातचीत से रंगा-बिल्ला ने भांप लिया था कि दोनों अमीर घर हैं और अपहरण करके इनके परिवार से अच्छी-खासी रकम फिरौती के रूप में हासिल की जा सकती है। इसके बाद रंगा-बिल्ला ने कार में संजय-गीता का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद अचानक हो गई एक अनहोनी रंगा-बिल्ला ने संजय-गीता का अपहरण करने के बाद यह तय कर लिया था कि इनके मां-बाप से मोटी रकम वसूलने के बाद इन्हें छोड़ देंगे। लेकिन इस दौरान उनकी कार एक बस से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। संजय-गीता को अचानक हुआ अनहोनी का अहसास कार हादसे के बाद रंगा-बिल्ला की शारीरिक भाषा से संजय-गीता को लग गया था कि वे इस कार में फंस गए हैं।दोनों कार को रोकने के लिए रंगा-बिल्ला से भिड़ गए। कई राहगीरों ने चारों को गुत्थम-गुत्था होते हुए देखा भी और बाद में इन्होंने गवाही भी दी। चोरी की गाड़ी के नंबर से गफलत में रही पुलिस मामला हाईप्रोफाइल था और एफआइआर दर्ज करते ही पुलिस कार और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस दौरान एक चश्मदीद सामने आए, जिनका नाम भगवान दास था। उन्होंने बताया कि दो लोग एक फिएट में बच्चों को जबरन ले जा रहे थे। नींबू के कलर की एक फिएट गोल मार्केट चौराहे पर उनके पास से गुजरी थी। उसकी पिछली सीट में संजय और गीता थे। भगवान दास ने गाड़ी का नंबर एमआरके 8930 बताया था। रंगा-बिल्ला ने कार चोरी करने के बाद उसका नंबर बदल दिया था। इससे पुलिस की उलझन बढ़ गई थी। चोरी की कार थी हरियाणा के रविंदर गुप्ता की पुलिस ने दबाव बढ़ता देखकर अपनी जांच का दायर बढ़ा दिया। जांच की कड़ी में उस कार और कार के मालिक को खोजने के लिए पुलिस ने ट्रांसपोर्ट विभाग की मदद भी ली। जांच के दौरान पता चला कि कार पानीपत के रहने वाले रविंदर गुप्ता की थी। पुलिस ने पानीपत पहुंचने पर पाया कि नंबर तो एचआरके 8930 था, लेकिन कार फिएट नहीं थी। हालांकि, पुलिस अब इस नतीजे पर पहुंच चुकी थी कि उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। आखिरकार मिल ही गई वारदात वाली कार भारी दबाव और जांच के दौरान 31 अगस्त को कार मजलिस पार्क में मिली। कार का नंबर डीएचडी 7034 था और इस नंबर की कार चोरी हो गई थी। हैरानी की बात यह थी कि इसी मॉडल की एक और कार चोरी हुई थी और इसका नंबर डीईए 1221 था। कार के मालिक अशोक शर्मा के मुताबिक, नई दिल्ली के अशोका होटल के सामने से कार चोरी हुई थी। अशोक ने उसे चोरी के छह हफ्ते पहले ही खरीदा था। जांच में मिला कि स्टीरियो और स्पीकर गायब थे। पहली नजर में उसमें कुत्ते की चैन और कई ब्लेड्स मिलीं। दो नंबर प्लेट्स भी मिलीं जिसमें एक असली थी। कार की सफेद ग्रिल को बदल कर काला कर दिया गया था। जांच में बालों के गुच्छे और खून के धब्बे भी मिले। अनहोनी अब होनी में तब्दील हो गई थी। फिंगरप्रिंट्स और दूसरे फोरेंसिक सबूतों ने साफ तौर पर बता दिया था कि इस केस में बिल्ला का हाथ है। 29 अगस्त को शुरू हुई थी पुलिस की असली चुनौती रंगा पहले ट्रक ड्राइवर था। हालांकि, वह बाद में मुंबई में टैक्सी चलाने लगा था। इस बीच उसे शाम सिंह नाम के आदमी ने बिल्ला से मिलवाया था। बताया जाता है कि इस मुलाकात के चंद दिनों पहले ही बिल्ला ने दो अरब नागरिकों को मारा था। क्रिमिनल माइंड का होने के चलते रंगा-बिल्ला दोनों एक साथ गैंग चलाने लगे। टैक्सी की जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंच चुकी थी कि संजय और गीता का अपहरण और हत्या रंगा-बिल्ला ने ही की है। इसके बाद पुलिस ने देश के कई राज्यों में रंगा-बिल्ला की खोज में टीमों को लगा दिया। आखिरकार दोनों को पकड़ लिया गया। 31 जनवरी, 1982 को रंगा-बिल्ला को दी गई फांसी पुलिस के हत्थे चढ़े रंगा-बिल्ला को लेकर लोगों में भारी रोष था। देश का हर शख्स चाहता था कि रंगा-बिल्ला को फांसी हो। जांच में पाया गया था कि दोनों ने वारदात के दौरान कार में कई अहम सबूत छोड़े थे। सड़क पर कार दौड़ाने के दौरान कई गवाह भी मिल गए थे। गीता चोपड़ा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला था कि उसके साथ दरिंदगी हुई थी। हालांकि, कानूनी प्रक्रिया में चार साल लगे और आखिरकार 31 जनवरी, 1982 को दोनों को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई।

चार दशक पहले 26 अगस्त, 1978 का दिन हिंदुस्तान कभी नहीं भुला पाएगा, जब दिल्ली की होनहार लड़की गीता और प्रतिभाशाली लड़के संजय चोपड़ा को दो बदमाशों रंगा-बिल्ला ने मौत की नींद सुला दिया था। दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे। उस दिन दोनों ने ऑल इंडिया रेडियो (AIR) जाने के …

Read More »

आपदा की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड, नए भूस्खलन जोन का भू-वैज्ञानिक सर्वे

प्रदेश में इन दिनों हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह नए भूस्खलन जोन सामने आने से आपदा प्रबंधन महकमे की नींद उड़ी हुई है। फिर चाहे वह बागेश्वर का कपकोट क्षेत्र हो अथवा पौड़ी जिले में कोटद्वार के नजदीक लालपुल के नजदीक का क्षेत्र या फिर दूसरे इलाके। ये न सिर्फ सांसें अटका रहे हैं, बल्कि पहाड़ की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़कों को भी बाधित किए हुए हैं। सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी के अनुसार इस समस्या से निबटने के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को नए भूस्खलन जोन का भू-वैज्ञानिक सर्वे कराने को कहा गया है, ताकि इसके आधार पर ट्रीटमेंट किया जा सके। आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में हर साल ही बरसात जनजीवन पर भारी पड़ती है। खासकर उन पर्वतीय इलाकों में, जो भूस्खलन की जद में हैं। वहां वर्षाकाल काला पानी की सजा से कम नहीं होता। थोड़ी सी बारिश हुई नहीं कि भूस्खलन की आशंका से सांसें अटकने लगती हैं। यही नहीं, जगह-जगह सड़कें बाधित होने से आवाजाही में दिक्कत के साथ ही रोजमर्रा की जरूरतों की किल्लत से जूझना पड़ता है सो अलग। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि प्रदेशभर में विभिन्न मार्गों पर भूगर्भीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील 43 भूस्खलन जोन लोक निर्माण विभाग ने चिह्नित किए हैं। इसके अलावा चार सौ से अधिक गांव भूस्खलन की दृष्टि से खासे संवेदनशील माने गए हैं। इस मर्तबा हो रही बारिश से न सिर्फ नए भूस्खलन जोन सामने आ रहे है, बल्कि गांवों के लिए भी खतरा बढ़ा है। जाहिर है कि इससे सरकार की पेशानी पर भी बल पड़े हैं। कुछ इस तरह खतरा उठाकर जर्जर पुलों से होकर गुजर रही जिंदगी यह भी पढ़ें सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी ने भी माना कि इस बरसात में जगह-जगह नए भूस्खलन जोन सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सभी जिलाधिकारियों से जानकारी मांगी गई है। इसमें सड़कों के साथ ही भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील गांवों के बारे में विस्तृत ब्योरा मांगा गया है। उन्होंने बताया कि जितने भी नए भूस्खलन जोन सामने आ रहे हैं, उनके भू-वैज्ञानिक सर्वे के बाद इनके ट्रीटमेंट के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसमें वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान समेत अन्य संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी। नैनीताल की माल रोड पर मांगी रिपोर्ट केदारनाथ आपदा के पांच सालः रुद्रप्रयाग में रखी हैं अंतिम निशानियां यह भी पढ़ें सचिव आपदा प्रबंधन के मुताबिक सरोवरनगरी नैनीताल में माल रोड पर भू-धंसाव के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र (डीएमएमसी) की टीम निरीक्षण के लिए भेजी गई है। वह स्थलीय निरीक्षण के साथ ही भू-धंसाव के कारणों की पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके अलावा अन्य वैज्ञानिक संस्थानों से भी सहयोग मांगा गया है, ताकि माल रोड पर बेहतर ट्रीटमेंट कर भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न होने पाए।

प्रदेश में इन दिनों हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह नए भूस्खलन जोन सामने आने से आपदा प्रबंधन महकमे की नींद उड़ी हुई है। फिर चाहे वह बागेश्वर का कपकोट क्षेत्र हो अथवा पौड़ी जिले में कोटद्वार के नजदीक लालपुल के नजदीक का क्षेत्र या फिर दूसरे इलाके। ये …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com