Uncategorized

पदक का सपना संजोए एशियन गेम्स के लिए रवाना हुए दानिश

राज्य के दानिश शर्मा ने इंडोनेशिया के जकार्ता में शुरू हुई एशियन गेम्स में जगह बना ली है। वह 24 अगस्त को भारतीय कुराश टीम के साथ इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे। उजबेकिस्तान से कैंप में भाग लेकर बुधवार सुबह दानिश अपने शहर मां-बाप, कोच और अपने शुभचिंतकों का आशीर्वाद लेने पहुंचे। 6.2 फीट ऊंची कद काठी वाले दानिश ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में कहा कि उनका मकसद अपने देश और राज्य के लिए एशियन गेम्स में भाग लेकर कुराश खेल में पदक जीतना है। वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि उजबेकिस्तान में भारत सरकार और इंडियन ओलंपिक काउंसिल की ओर से खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। इसमें भारतीय दल ने कड़ा अभ्यास किया है। उम्मीद है कि वुशु खेल की तरह पहली बार एशियन गेम्स में शामिल कुराश खेल में इस बार भारत के खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहेंगे। दानिश के कोच विकास डोगरा भी पदक के लिए आश्वस्त हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्ष से दानिश कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा साबित कर चुके हैं। जूडो और कुश्ती की तरह मिलते जुलते इस खेल में दानिश ही एकमात्र राज्य के खिलाड़ी हैं जिनका चयन भारतीय कुराश टीम में किया गया है। दानिश 90 किलो भार वर्ग में भाग लेंगे। भारतीय कुराश टीम में पुरुष वर्ग में जतिन, जैकी गहलोत, मुनीश टोकस, द्विवेश, दानिश शर्मा, परीक्षित कुमार, अश्विन पंडारी चंद्रन और महिला वर्ग में ¨पकी बलहारा, मालाप्रभा यालप्पा, बिनिशा नायाकट्टू, मेघा टोकस, ज्योति टोकस और अमीशा टोकस को चुना गया है। पदक का सपना संजोए दानिश एशियन गेम्स के लिए रवाना यह भी पढ़ें उनका चयन पुणे में दो महीने पहले आयोजित हुए ट्रायल में किया गया था। दानिश ने न केवल खेल के मैदान में बाजी मारी है, बल्कि पढ़ाई में भी मेधावी रहे। दसवीं की कक्षा में मात्र कुछ अंकों के अंतर से वह पोजीशन हासिल करने से चूक गए। कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण करने के दौरान उन्होंने जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना लोहा मनवाया। इसी से प्रभावित होकर दानिश को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में बीपीएड और एमपीएड करने का स्वर्णिम मौका हासिल हुआ। अपनी मेहनत के बल पर वह बीपीएड और एमपीएड के भी टॉपर रहे।

राज्य के दानिश शर्मा ने इंडोनेशिया के जकार्ता में शुरू हुई एशियन गेम्स में जगह बना ली है। वह 24 अगस्त को भारतीय कुराश टीम के साथ इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे। उजबेकिस्तान से कैंप में भाग लेकर बुधवार सुबह दानिश अपने शहर मां-बाप, कोच और अपने शुभचिंतकों का आशीर्वाद …

Read More »

जम्मू कश्मीर में अब नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ही प्रमुख प्रशासक और सर्वेसर्वा हैं

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वीरवार को प्रशासनिक बागडोर अपने हाथ में लेते ही अधिकारियों को साफ कर दिया कि जम्मू कश्मीर में सुशासन को मजबूत बनाना और विकास के मोर्चे पर तत्काल परिणाम देना ही उनकी प्राथमिकता हो। आम लोगों पर केंद्रित त्वरित विकास समय की जरूरत है। राज्यपाल का कार्यभार संभालने के बाद तीनों सलाहकारों बीबी व्यास, विजय कुमार, खुर्शीद अहमद गनई व मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम के साथ राजभवन में पहली आधिकारिक बैठक में उन्होंने प्रशासन के कामकाज और राज्य के हालात के बारे में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने मिशन सुशासन को गति देने के लिए विभिन्न उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासकीय तंत्र को कर्मठता, गति और जवाबदेह के साथ काम करने और विकासात्मक व शासकीय मुद्दों पर जमीनी स्तर पर तत्काल सकारात्मक परिणाम देना जरूरी है। उन्होंने शिकायत निवारण तंत्र को और मजबूत बनाने का निर्देश दिया।राज्यपाल ने सुशासन और सेवा प्रदान करने में गुणवत्ता को यकीनी बनाने के लिए प्रशासकीय तंत्र में पारदर्शिता और विचार विमर्श को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि जनता के व्यापक हितों और मौलिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध संसाधनों का सूझबूझ के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। प्रशासकीय तंत्र में निम्न स्तर पर यह संदेश जाना चाहिए कि जनता की मौलिक आवश्यकताओं को पूरा करने और विकास पर ही ध्यान केंद्रित रहे। 'जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका किसे देना है राज्यपाल तय करेंगे' यह भी पढ़ें उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और समाज कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देने और विभिन्न विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम को गति देने पर जोर देते हुए राज्यपाल ने एम्स, आइआइटी, आइआइएम व रिंग रोड को समय पर पूरा करने, डल झील की सफाई व संरक्षण को प्राथमिकता देने के लिए कहा। उन्होंने प्रत्येक जिला मुख्यालय में शिकायत कक्ष स्थापित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिला उपायुक्त सप्ताह में कम से कम एक बार जन शिकायतों को जरूर सुनें। राज्यपाल ही सर्वेसेवा, वही लेंगे फैसले राज्यपाल संभालेंगे नई उद्योग नीति बनाने की जिम्मेदारी यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राज्य में नयी सरकार के गठन को लेकर जारी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा जोड़-तोड़ की सियासत में यकीन नहीं रखती। मौजूदा राज्य विधानसभा को भंग करना है या निलंबित रखना है या किसी दल को सरकार बनाने का मौका देना है, यह राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ही तय करना है। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के बिना पीडीपी के साथ फिर सरकार बना सकती है भाजपा यह भी पढ़ें राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बातचीत में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू श्मीर में अब सत्यपाल मलिक ही प्रमुख प्रशासक और सर्वेसर्वा हैं। उन्हें ही तय करना है कि यहां क्या होना चाहिए। वह एक विचारशील, सूझबूझ वाले परिपक्व सियासतदान हैं। यह कहना कि भाजपा द्वारा किसी दल में विभाजन करवाया जा रहा है या किसी दल के साथ गठजोड़ कर सरकार बनाने की कोशिशें हो रही हैं, सब अफवाह हैं। भाजपा एक सिद्धांतवादी संगठन है। भाजपा जोड़तोड़ की सियासत में यकीन नहीं रखती। अनुच्छेद 35ए को लेकर राज्य में जारी विवाद के संदर्भ में पूछे सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। भाजपा की मुश्किलें बढ़ा रहे विधायक गगन भगत यह भी पढ़ें इसलिए इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी या प्रतिक्रिया व्यक्त करना अनुचित होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार को दिशाहीन करार देने और आतंकवाद व सिंह के लिए बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस अच्छी तरह समझ चुकी है कि पूरे देश की जनता इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा में शामिल हो चुकी है। इसलिए राहुल गांधी उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। राज्य के हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्थिति पहले से बेहतर हैं। हमें उम्मीद है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक राज्य के तीनों क्षेत्रों की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए, रियासत को शांति, खुशहाली की तरफ ले जाने में समर्थ रहेंगे। जम्मू-कश्मीर को मुसीबत से बाहर निकालेंगे मलिक नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और डॉ.फारूक अब्दुल्ला ने राज्य के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक को परिपक्व, भला और दूरदर्शी राजनीतिक बताया। हमें उम्मीद है कि वह रियासत को मौजूदा मुसीबत के दौर से बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। यहां राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बातचीत में डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि सत्यपाल मलिक भले और अच्छे आदमी हैं। वह सभी को साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं। यह अच्छा करेंगे। उम्मीद है कि वह हमारी रियासत को मुसीबत के दौर से बाहर निकालेने की कोशिश करेंगे। कश्मीर समस्या के समाधान और संबंधित पक्षों से बातचीत पर उन्होंने कहा कि समय तो केंद्र सरकार को तय करना है। यह हम तय नहीं कर सकते। अनुच्छेद 35 ए के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मामले की अदालत में सुनवाई चल रही है। यह चलेगी और धारा रहेगी। यह नहीं बदलेगी। बुधवार को बकरीद पर आतंकियों द्वारा भाजपा कार्यकत्र्ता और तीन पुलिसर्किमयों की हत्या की कड़े शब्दों में ¨नदा करते हुए डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत गलत है। हम राजनीतिक रूप से अलग हो सकते हैं, हमारी राय जुदा हो सकती है ,लेकिन हम किसी की जान नहीं ले सकते। ¨हदोस्तान एक आजाद मुल्क है और यहां सभी को अपनी राय रखने का ,बात कहने का पूरा हक है। अगर पसंद नहीं है तो मत सुनें। लेकिन मारना कोई हल नहीं है। इसी तरह पुलिस वालों की हत्या भी जायज नहीं है। पुलिस वालों की हत्या क्यों हो,वह तो लोगों की हिफाजत करते हैं।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वीरवार को प्रशासनिक बागडोर अपने हाथ में लेते ही अधिकारियों को साफ कर दिया कि जम्मू कश्मीर में सुशासन को मजबूत बनाना और विकास के मोर्चे पर तत्काल परिणाम देना ही उनकी प्राथमिकता हो। आम लोगों पर केंद्रित त्वरित विकास समय की जरूरत है। राज्यपाल का …

Read More »

गाड़ी रोकने पर शख्स ने खुद को बताया CM का जीजा, शिवराज बोले- मैं बहुतों का साला

पुलिस की चेकिंग कार्रवाई के दौरान कई बार विवाद की स्थिति बनती है। ऐसा ही एक मामला भोपाल में बीते दिन सामने आया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस ने हूटर लगी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। इसी दौरान जब पुलिस ने हूटर लगी एक कार को रोका तो उसमें …

Read More »

मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे रतन टाटा

मुंबई, राज्य ब्यूरो। कुछ सप्ताह पहले ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच साझा किए जाने के बाद अब प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा भी भागवत के साथ एक मंच पर नजर आएंगे। यह कार्यक्रम शुक्रवार शाम को मुंबई की एक संस्था नाना पालकर स्मृति समिति द्वारा आयोजित किया गया है। नाना पालकर स्मृति समिति द्वारा संचालित रोगी सेवा सदन मुंबई में कैंसर के इलाज के लिए मशहूर टाटा अस्पताल के बिल्कुल नजदीक स्थित एक आवासीय व्यवस्था है। यहां एक समय में 76 मरीज और उनके दो सहायक रह सकते हैं। देश के कोने-कोने से कैंसर के इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अक्सर लंबी अवधि के लिए मुंबई में रुकना पड़ता है। ऐसे मरीजों को आसरा उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक रहे नारायण हरि पालकर उर्फ नाना पालकर की स्मृति में इस सेवा सदन की स्थापना 1968 में की गई थी। मुंबई के परेल इलाके में स्थित 10 मंजिला इमारत में चल रहे नाना पालकर स्मृति समिति द्वारा संचालित रोगी सेवा सदन में प्रतिवर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से आकर करीब 1500 रोगी रुकते हैं। 2011-12 में तो यह संख्या 1,762 तक पहुंच गई थी। चूंकि यह संस्थान टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है, इसलिए यहां से रोगियों का अस्पताल आना-जाना आसान हो जाता है। 24 अगस्त की शाम को नारायण हरि पालकर के जन्म शताब्दी का समापन समारोह है। इसी अवसर पर समिति ने सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को भी आमंत्रित किया है।

मुंबई, राज्य ब्यूरो। कुछ सप्ताह पहले ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच साझा किए जाने के बाद अब प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा भी भागवत के साथ एक मंच पर नजर आएंगे। यह कार्यक्रम शुक्रवार शाम को मुंबई की एक संस्था नाना पालकर …

Read More »

PCS भर्ती 2018 : शिक्षक पद पर नौकरी के लिए आज ही करें आवेदन, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने व्याख्याता के खाली पड़े पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है. यदि आपके पास भी संबधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री है और टीचिंग में अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आज ही आवेदन कर सकते है. बता दें कि उम्मीदवारों को इसके लिए अधिकतम वेतन 34000 रु प्रतिमाह तक मिलेगा. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं... जेपीओ के कुल 62 पदों पर वैकेंसी, 42000 मिलेगा वेतन इतना मिलेगा वेतन व्याख्याता- 9300-34800+5400/- महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं - पद का नाम- व्याख्याता कुल पद - 20 अंतिम तिथि - 20-9-2018 स्थान- श्रीनगर जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग पद भर्ती विवरण 2018 आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. सहायक प्रोफेसर पद पर नौकरी का सुनहरा मौका, 40000 मिलेगा वेतन वेतन- जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें 9300-34800+5400/- वेतन दिया जाएगा. योग्यता उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव प्राप्त हो. आवेदन शुल्क: 1000/- रुपए सामान्य, ओबीसी जाति के और 500/- रुपए अनुसूचित जनजाति के लिए. चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. आप इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को स्वयं की प्रतियां के साथ और नियत तारीख से पहले भेजने के बारे में पूरी जानकारी के साथ.

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने व्याख्याता के खाली पड़े  पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है. यदि आपके पास भी संबधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री है और टीचिंग में अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आज ही आवेदन कर सकते …

Read More »

पुलिस विभाग ने 10वीं पास के लिए निकाली 500 से अधिक पदों पर वैकेंसी

झारखंड पुलिस ने ग्रुप डी (स्विपर, वॉशरमैन, बारबर, कुक) के रिक्त पदो पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है. यदि आपने 10वीं पास कर ली है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है. आप जल्द ही इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है. बता दें कि पुलिस विभाग द्वारा कुल 530 पदों पर भर्ती निकाली गई है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं... सहायक प्रोफेसर पद पर नौकरी का सुनहरा मौका, 40000 मिलेगा वेतन महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं - पद का नाम- स्विपर, वॉशरमैन, बारबर, कुक कुल पद - 530 अंतिम तिथि - 24-9-2018 स्थान- रांची झारखंड पुलिस पद भर्ती विवरण 2018 आयु सीमा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. वेतन जिन उम्मीदवारों का चयन पद के लिए होगा उन्हें योग्यता और अनुभव के आधार पर वेतन दिया जाएगा. DRDO भर्ती : 400 पदों पर निकली वैकेंसी, 50000 होगा वेतन योग्यता उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो और संबधित विषय में अनुभव भी हो. आवेदन शुल्क: नौकरी के लिए कोई आवेदन शुल्क नही है. चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आप इस प्रकार से कर सकते हैं आवेदन उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आज ही आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध है.

झारखंड पुलिस ने ग्रुप डी (स्विपर, वॉशरमैन, बारबर, कुक) के रिक्त पदो पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है. यदि आपने 10वीं पास कर ली है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है. आप जल्द …

Read More »

टेस्टी मैंगो मफिन रेसिपी

मैदा- 200 ग्राम, बेकिंग पाउडर- 1,1/2 छोटा चम्मच, शक्कर- 175 ग्राम, आम का गूदा- 1/2 कप, पीला रंग- 2 बूंद, पिघला बटर- 120 ग्राम, दूध- 250 मिली लीटर, मैंगो एसेंस- 2 बूंद। विधि : एक बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर व पीला रंग मिलाकर छान लें। इसमें शक्कर व आम का गूदा मिलाएं। मिक्सचर के बीच में बटर, दूध और मैंगो एसेंस डालें और मिला लें। ज़्यादा देर न चलाएं। अब इसे ग्रीस किए मफिन टिन के 3/4 भाग तक भरें। प्री-हीटेड अवन में 180 डिग्री पर 25 मिनट तक बेक करें। तैयार हैं आपके मैंगो मफिन्स।

मैदा- 200 ग्राम, बेकिंग पाउडर- 1,1/2 छोटा चम्मच, शक्कर- 175 ग्राम, आम का गूदा- 1/2 कप, पीला रंग- 2 बूंद, पिघला बटर- 120 ग्राम, दूध- 250 मिली लीटर, मैंगो एसेंस- 2 बूंद। विधि : एक बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर व पीला रंग मिलाकर छान लें। इसमें शक्कर व आम …

Read More »

ऐसे बनाएं कश्मीरी राजमा

राजमा- डेढ़ कप, सोडा-1टीस्पून, घी-1/2 कप, हींग-1/8 टीस्पून, जीरा-1टीस्पून, सोंठ-1 टीस्पून, दही-1/2कप, कश्मीरी गरम मसाला-1 टीस्पून, अदरक का पेस्ट-1टीस्पून, नमक स्वादानुसार, कश्मीरी मिर्च पाउडर-1 टीस्पून, धनिया पाउडर-2 टीस्पून। विधि : राजमा में पानी और सोडा डालकर पूरी रात के लिए भिगोकर रख दें. सुबह राजमा से पानी निकालकर और उसमें साफ पानी डालकर कुकर में डालें और चार-पांच सीटी आने तक उबाल लें. अब राजमा से पानी निकाल दें. अब एक पैन में घी गर्म करें और इसमें हींग और जीरा डालें. फिर इसमें सोंठ, दही और अदरक डालकर एक या दो मिनट तक भून लें. फिर इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, धनिया पाउडर और राजमा डालें और एक मिनट तक भून लें. अब इसमें एक कप पानी डालें और आठ से 10 मिनट तक धीमी आंच पर पका लें. इसके बाद इसमें गरम मसाला डालें और दो मिनट तक पका लें. ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें.

राजमा- डेढ़ कप, सोडा-1टीस्पून, घी-1/2 कप, हींग-1/8 टीस्पून, जीरा-1टीस्पून, सोंठ-1 टीस्पून, दही-1/2कप, कश्मीरी गरम मसाला-1 टीस्पून, अदरक का पेस्ट-1टीस्पून, नमक स्वादानुसार, कश्मीरी मिर्च पाउडर-1 टीस्पून, धनिया पाउडर-2 टीस्पून। विधि : राजमा में पानी और सोडा डालकर पूरी रात के लिए भिगोकर रख दें. सुबह राजमा से पानी निकालकर और उसमें …

Read More »

कोलंबिया में मनाया जाता है आलसियों का दिन सड़कों पर सो कर बिताते हैं वक्त

आपने कभी सोचा है कि अगर आप रास्ते से गुजर रहे हों आैर आपको बीच में सड़क पर बिस्तर लगा कर सोते लोग दिखार्इ देने लगें। आप कहेंगे क्या फिजूल बात है पर नहीं कोलंबिया के एक इलाके में साल में कम से कम एक बार ये नजारा देखा जा सकता है। यहां एक दिन ऐसा आता है जब दुनियाभर के अलग-अलग देशों से आये लोग वाकर्इ बिस्तर लेकर सड़क पर सोते हैं। ये दिन होता है 'वर्ल्ड लेजिनेस डे'। इस दिन का मजा लेने के लिए यहां पूरी दुनियाभर के आलसी आते हैं और इस फेस्टिवल का हिस्सा बनते हैं। सजे संवरे बिस्तर सड़कों पर नजर आये –– ADVERTISEMENT –– समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार बीते रविवार को कोलंबिया के इतागुई शहर में इस साल का 'वर्ल्ड लेजिनेस डे' मनाया गया। इस अवसर पर लोग अपने साथ गद्दे आैर बिस्तर लेकर आए आैर सड़क पर सोते हुए वक्त गुजारा। खास बात ये थी कि इस खेल में शामिल लोग ना सिर्फ अपने बिस्तर लाये थे बल्कि उसे रंगबिरंगी लड़ियों आैर अन्य डेकोरेशन के समान से सजाये हुए भी थे। हर साल इस दिन इतागुई शहर आलसियों से भर जाता है। एक बिल के चलते दुल्‍हन ने शादी के दिन ही रिश्‍ता तोड़ कर हनीमून डेस्‍टिनेशन पर की पार्टी यह भी पढ़ें उत्सव से जुड़ी है एक कहानी खबरों के मुताबिक इस अनोखे उत्सव को मनाने के पीछे एक खास कहानी भी है। ये बेहद रोचक है। बताते हैं कि कोलंबिया के लोग तनाव से लड़ने के लिए हर साल आलस का दिन मनाते हैं, ताकि लोग अपनी परेशानियों से बाहर आकर सुकून से वक्त बिता सकें। ये परंपरा 1985 से शुरू हुर्इ थी, जब मारियो मोंटोया नाम के एक इतागुई के निवासी के मन में ये विचार आया था कि लोगों के पास सिर्फ आराम का भी एक दिन होना चाहिए। वर्ल्ड लेजिनेस डे पर कुछ अजब गजब प्रतियोगिताएं भी होती हैं, जैसे किसका पजामा सबसे अच्छा दिख रहा है और कौन सबसे तेजी से अपने बिस्तर पर पहुंचता है।

आपने कभी सोचा है  कि अगर आप रास्ते से गुजर रहे हों आैर आपको बीच में सड़क पर बिस्तर लगा कर सोते लोग दिखार्इ देने लगें। आप कहेंगे क्या फिजूल बात है पर नहीं कोलंबिया के एक इलाके में साल में कम से कम एक बार ये नजारा देखा जा …

Read More »

पार्सल में मिला सांप देख कर पहले डरे पुलिस वाले आैर फिर नाम रख कर बना लिया पालतू

द सन की एक खबर के मुताबिक इंग्लैंड के एक पुलिस स्टेशन में जब दो महिलायें एक बड़ा सा पार्सल लेकर पहुंची तो वहां मौजूद स्टाफ हैरान रह गया। उसके बाद जब गत्ते के उस डिब्बे को खोला गया तो अचानक सारे पुलिसकर्मी दहशत में आ गए। वजह थी पार्सल में मौजूद एक लंबा सा सांप। महिलाआें के अनुसार वो उन्हें एक मार्केटिंग कांप्लेक्स के पास मिला था आैर वो किसी तरह उसे डिब्बे में बंद करके वहां लार्इ हैं। कुछ देर बाद थाने में मौजूद पुलिसवाले सहज हुए तो उन्हें लगा कि सांप तो बेहद खूबसूरत है आैर उनका डर दूर हो गया। कुछ एेसा था मामला बुधवार की बतार्इ जा रही ये घटना इंग्लैंड के न्‍यूकैशल इलाके में स्थित फोर्थ बैंक्‍स पुलिस स्‍टेशन की है। यहां उस समय सब लोग डर गए जब दो महिलायें एक गत्ते के डिब्बे से बना पार्सल लेकर पहुंची। हांलाकि पार्सल में कोर्इ खतरनाक बम या हथियार नहीं था, लेकिन एक तकरीबन 6 फीट लंबा सांप मौजूद था। इसे लाने वाली महिलाओं के अनुसार उन्‍हें यह सांप न्‍यूकैशल के सिटी सेंटर के मार्केटिंग कांप्लेक्स के बाहर सड़क पर मिला था। जहां वे उसे मुश्किल से बॉक्‍स में डालने में कामयाब हो पार्इं। जब उन्हें ये समझ नहीं आया कि वे सांप को कहां ले जाए तो वे उसे फोर्थ बैंक्‍स पुलिस स्‍टेशन लेकर आ गईं। सांप पर भारी पड़ गया एक चूहा! यह भी पढ़ें पुलिस वालों ने किया नामकरण पहले अचानक सांप देख कर घबराये पुलिस वाले कुछ सामान्य हुए तो उन्होंने देखा कि ये सांप बेहद ही खूबसूरत था। उन्हें उस पर खासा प्यार आ गया आैर उन्होंने उसे रख लिया। इसके बाद उन्होंने सांप को एक नाम भी दिया शेंद्रा । हालांकि बाद में शेंद्रा को इंग्लैंड की सबसे बड़ी पशु कल्याण संस्था राॅयल सोसायटी फाॅर द प्रिवेंशन आॅफ क्रुअल्टी टू एनिमल्स को सौंप दिया गया। अब आरएसपीसीए इस सांप की तब तक देखभाल करेगी जब तक कि कोई इस पर अपना हक जताने नहीं आयेगा। अगर आपके गैराज में हाे जहरीला सांप को आप भी कांप उठेंगे यह भी पढ़ें पालतू होता है ये सांप शेंद्रा के बारे में पुलिसस्टेशन के स्टाफ का कहना है कि हांलाकि उन्‍हें अजीबोगरीब पार्सल मिलते रहते हैं, लेकिन यह अबतक का सबसे अजीब पार्सल था, इसीलिए शुरूआत वे घबरा गए थे। हांलाकि बाद में इन्हें इस सांप पर प्यार आ गया आैर ये काफी स्वाभविक भी है, क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार यह एलबिनो कॉर्न सांप था जो दुनिया का सबसे गोरा सांप कहलाता है। ये सामान्‍यत: उत्‍तर अमेर‍िका में पाया जाता है आैर इसके शरीर का रंग पूरी तरह से सफेद होता है। यह सांप आमतौर पर चूहों को शिकार बनाता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि जहर की जगह अपने श‍िकार को लपेटकर उनका दम घोंटकर मारता है। लोग इसे पालतू बना कर रखते हैं क्‍योंकि यह इंसानों के लिए ज्‍यादा खतरनाक नहीं माना जाता। इनकी जिंदगी 10 से 15 साल के बीच होती है।

द सन की एक खबर के मुताबिक इंग्लैंड के एक पुलिस स्टेशन में जब दो महिलायें एक बड़ा सा पार्सल लेकर पहुंची तो वहां मौजूद स्टाफ हैरान रह गया। उसके बाद जब गत्ते के उस डिब्बे को खोला गया तो अचानक सारे पुलिसकर्मी दहशत में आ गए। वजह थी पार्सल …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com