Uncategorized

‘उड़ता पंजाब’ ही नहीं नशे में उड़ रहे कई राज्य, देश में 455 फीसद बढ़ा ड्रग्स का बाजार

भारत के घरेलू बाजार में ड्रग्स की खपत चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। पिछले तीन वर्षों में भारत में ड्रग्स का बाजार 455 फीसदी बढ़ा है। नशे पर लगाम लगाने के लिए सोमवार को चंडीगढ़ में पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक की। इसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल और राजस्थन के मुख्यमंत्री शामिल हुए। बताया जा रहा है कि पहले इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शामिल होना था। हालांकि ऐन वक्त पर उन्हें बैठक में बुलाया ही नहीं गया। बैठक का नतीजा क्या निकलेगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन देश में ड्रग्स का बढ़ता कल्चर गंभीर समस्या बन चुका है। नशे के लिए पंजाब भले बदनाम हो, लेकिन उससे सटे राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल और राजस्थान में भी हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। ड्रग्स के सौदागर देश के दूसरे राज्यों में भी तेजी से पांव पसार रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनओडीसी के वर्ष 2015 के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में करीब 23.4 करोड़ लोग ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। हर साल ड्रग्स के कारण करीब 2 लाख लोग जान गंवा बैठते हैं। भारत को इन दो वजहों से देखना पड़ता है वैश्विक मंच पर नीचा, पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट यह भी पढ़ें भारत में नशाखोरी की समस्या कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम तक में इसे मुद्दा बना चुके हैं। निजी संस्थाओं और सरकार भी नशामुक्ति के लिए नियमित जागरुकता अभियान चला रहे हैं। बावजूद जिस तरह से नशाखोरी के मामले देश के विभिन्न राज्यों में देखे जा रहे हैं, वह गंभीर चिंता का विषय हैं।

भारत के घरेलू बाजार में ड्रग्स की खपत चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। पिछले तीन वर्षों में भारत में ड्रग्स का बाजार 455 फीसदी बढ़ा है। नशे पर लगाम लगाने के लिए सोमवार को चंडीगढ़ में पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक की। इसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल और …

Read More »

जानें उस बीटेक छात्र के बारे में जिसे मिला 98 लाख का पैकेज

बिरला संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहे चतुर्थ वर्ष के छात्र मुनीर खान को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। जेनेवा स्थित यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (सर्न) ने 98 लाख के पैकेज पर मुनीर का प्लेसमेंट किया है। दावा है कि यह पैकेज इस वर्ष किसी भारतीय को दिया जाने वाला सबसे बड़ा पैकेज है। सर्न दुनिया की सबसे बड़ी कण भौतिकी प्रयोगशाला है। संस्थान में अध्ययन के दौरान ही मुनीर खान लियोजौंस विश्वविद्यालय फ्रांस, होम्स स्टेट विश्वविद्यालय रूस, डीआरडीओ देहरादून व एनआइटी कालीकट के इलेक्ट्रॉनिक्स व कंप्यूटर से जुड़े कई प्रोजेक्ट में अपना योगदान दे चुके हैं। उन्हें भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग ने यंग साइंटिस्ट अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष और दो बार शोध के लिए सर्न जा चुके डॉ. हेम पांडे ने बताया कि मुनीर खान को अध्ययन के दौरान ही बोस्टन विश्वविद्यालय यूएसए में पीएचडी के लिए फेलोशिप के लिए भी चुना गया है। लखनऊ के सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले मुनीर खान ने अपनी इस उपलब्धि के लिए संस्थान के निदेशक प्रो. बीएस बिष्ट, विभागाध्यक्ष प्रो. हेम पांडे, सभी अध्यापकों व परिजनों को धन्यवाद दिया है। इस विश्वस्तरीय उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक, विभागाध्यक्ष, डॉ. नीरज पांडे आदि ने मुनीर को बधाई दी है। अल्मोड़ा के कटारमल में स्थित है प्राचीन सूर्य मंदिर यह भी पढ़ें सर्न के बारें में जानें कण भौतिकी की विश्व की सबसे बड़ी प्रयोगशाला सर्न है। यह फ्रांस और स्विट्जरलैंड की सीमा पर जिनेवा के उत्तर-पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र में है। इस संस्था में बीस यूरोपीय सदस्य देश हैं। इस समय लगभग 2600 स्थाई कर्मचारी एवं दुनिया भर के कोई 500 विश्वविद्यालयों एवं 80 राष्ट्रों के लगभग 7930 वैज्ञानिक एवं अभियन्ता कार्यरत हैं।

बिरला संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहे चतुर्थ वर्ष के छात्र मुनीर खान को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। जेनेवा स्थित यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (सर्न) ने 98 लाख के पैकेज पर मुनीर का प्लेसमेंट किया है। दावा है कि यह पैकेज इस वर्ष किसी …

Read More »

वेजिटेबल स्ट्यू रेसिपी

गाजर- 1/2 कप (कटे हुए), आलू- 1/4 कप (कटे हुए), मटर - 1/4 कप, प्याज़- 1/4 कप (बारीक़ कटा), अदरक का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच, लहसुन का पेस्ट - 1 छोटा चम्मच, लौंग- 3, इलायची- 2, काली मिर्च- 1/2 छोटा चम्मच, नारियल का दूध- 2 कप, कढ़ी पत्ते- 10, नारियल तेल- 3 बड़े चम्मच, नमक- स्वादानुसार। विधि : लौंग, काली मिर्च, इलायची को दरदरा पीस लें। पैन में तेल गर्म करके इसमें दरदरी लौंग, इलायची और काली मिर्च को डालकर चलाएं। मसाले भुन जाने के बाद प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक पका लें। अदरक, लहसुन का पेस्ट डालकर 1 मिनट तक पकाएं। मटर, आलू, गाजर डालकर 2 मिनट पकने दें। 1 कप नारियल का दूध डालें। 10 मिनट के लिए पकने रख दें। सब्ज़ियां पकने पर नमक व बचा हुआ 1 कप नारियल का दूध मिलाएं और 5-6 मिनट के लिए पकने दें। गरमा-गरम सर्व करें।

गाजर- 1/2 कप (कटे हुए), आलू- 1/4 कप (कटे हुए), मटर – 1/4 कप, प्याज़- 1/4 कप (बारीक़ कटा), अदरक का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच, लहसुन का पेस्ट – 1 छोटा चम्मच, लौंग- 3, इलायची- 2, काली मिर्च- 1/2 छोटा चम्मच, नारियल का दूध- 2 कप, कढ़ी पत्ते- 10, नारियल …

Read More »

अस्पताल ले जा रहे पति को पुलिस ने पकड़ा तो गर्भवती को खुद कार चला कर जाना पड़ा बच्चे को जन्म देने

इन दिनों अमेरिका में अप्रवासियों को लेकर जो सख्त कानून सामने आ रहे हैं उसके चलते वहां हलचल का माहौल बना हुआ है। कर्इ लोग इनका शिकार हो कर परेशान हो रहे हैं। एेसा ही एक आैर मामला सामने आया है जिसमें कैलिफोर्निया की रहने वाली एक गर्भवती महिला ने कहा है कि उसे खुद कार चलाकर अपने बच्चे को जन्म देने अस्पताल जाना पड़ा, क्योंकि उसके पति को आप्रवासन प्राधिकरण के अधिकारी अस्पताल जाने के दौरान रास्ते से ही पकड़ ले गए। कुछ एेसा था किस्सा एपी समसचार एजेंसी की खबर के मुताबिक पता चला है कि मारिया डेल कैरमेन वेनेगास नाम की एक महिला जो पूरे समय की गर्भवती थीं अपने पति जोएल एरोना लारा के साथ सैन बर्नार्डिनो के एक अस्पताल में अपने पांचवे बच्चे को जन्म देने जा रही थीं। कार उनके पति चला रहे थे। बीते बुधवार की बतार्इ जा रही इस घटना के अनुसार ये दंपत्ति कार में र्इंधन भरवाने के लिए रास्ते के एक पेट्रोल पंप पर रुके। यहीं पर अमेरिकी आव्रजन एजेंट और सीमा शुल्क प्रवर्तन अधिकारियों उनकी गाड़ी के बगल में आ कर खड़े हो गए। इन लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए आैर अंत में मारिया के पति को हिरासत में ले लिया। अमेरिकी रेस्त्रां की अनोखी टैग लाइन खाने की ही नहीं बच्चों की भी डिलीवरी में करते हैं मदद यह भी पढ़ें सर्विलांस फुटेज में दिखा सारा मामला फ्यूल स्टेशन के कैमरा से मिली सार्विलांस फुटेज में यह सारा मामला सामने आया। फुटेज में नजर आ रहा है कि देखा जा सकता है कि जैसे ही उनकी कार रुकी वैसे ही दो आैर वाहन उनके बगल में आकर खड़े हो गए। उससे उतरे अधिकारियों ने सवाल पूछे आैर पहचान पत्र मांगा। मारिया ने अपना पहचान पत्र अधिकारियों को दिखाया लेकिन उनके पति अस्पताल पहुंचने की जल्दी में अपनी आर्इडी घर पर ही भूल आए थे, उन्होंने कहा कि उनका घर पास ही है वहां चल कर वो उसे दिखा सकते हैं। अंत में दिखा कि उनके पति को हथकड़ी पहना कर अधिकारी ले गए हैं आैर वो अकेले खड़ी ईंधन स्टेशन पर रो रही हैं। 70 साल की महिला जन्‍म देने जा रही है अपनी आठवीं संतान को यह भी पढ़ें खुद कार चला कर गर्इं अस्पताल डेल ने कहा कि जब अधिकारी जोएल को ले गए तो वे खुद कार चलाकर अस्पताल पहुंची और सीजेरियन से अपने पांचवे बच्चे को जन्म दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेनेगास और उनके पति 12 साल पहले मध्य मेक्सिको से अमेरिका आए थे। उनके पास यहां रहने की कानूनी रूप से अधिकृत मंजूरी नहीं है, लेकिन उनके पांचों बच्चे अमेरिकी नागरिक हैं। फिल्हाल अब उन्हें अपने पति से बात करने आैर मिलने का मौका नहीं मिला है आैर वे अपने बच्चे के बारे में भी नहीं बता पार्इ हैं।

इन दिनों अमेरिका में अप्रवासियों को लेकर जो सख्त कानून सामने आ रहे हैं उसके चलते वहां हलचल का माहौल बना हुआ है। कर्इ लोग इनका शिकार हो कर परेशान हो रहे हैं। एेसा ही एक आैर मामला सामने आया है जिसमें कैलिफोर्निया की रहने वाली एक गर्भवती महिला ने …

Read More »

यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 की हो चुकी है शुरूआत

स्मार्ट टूरिज्म के लिए होने वाली प्रतियोगिता में शानदार अचीवमेंट्स वाले यूरोपियन शहरों की फाइनल लिस्ट की जारी की है। यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के फाइनल कॉम्प्टिशन में की लिस्ट में ब्रूसेल्स (बेल्जियम), हेलसिंकी (फिनलैंड), लजुबलजाना (स्लोवेनिया), ल्योन(फ्रांस), मलागा (स्पेन), नीस (फ्रांस), पालमा (स्पेन), पोजनम (पोलैंड), ताल्लिन (एस्टोनिया), वालेंसिया (स्पेन) शहर शामिल हैं। यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट्स को चार कैटेगरी सस्टेनेबिलिटी (निरंतरता), एक्सेसिबिलिटी (उपलब्धता), डिजिटलाइजेशन, कल्चर हेरिटेज एंड क्रिएटिविटी में बांटा गया है।प्रतियोगिता के पहले स्टेप में 19 यूरोपियन मेंबर स्टेट्स से 38 शहरों द्वारा भेजे गए एप्लिकेशन का इंडिपेंडेट पैनल मूल्यांकन करेंगे। उसके बाद इन चारों कैटेगरी में फिट होने वाले शहरों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। दूसरे स्टेप में, यूरोपियन जूरी सारी चीज़ों को देखते हुए 10 फाइनलिस्ट शहरों में से किसी दो को यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के टाइटल के लिए चुनेंगे। जिन्हें पूरे एक साल तक कम्युनिकेशन, ब्रांडिंग, प्रमोशनल वीडियो, प्रमोशनल इवेंट्स जैसे और कई सारे फायदे मिलेंगे। बाकी चार अन्य शहरों को चार अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर यूरोपियन स्मार्ट टूरिज्म अवॉर्ड्स से नवाजा जाएगा। जो 7 नवंबर 2018 को यूरोपियन टूरिज्म डे पर ब्रूसेल्स में होने वाला है।

स्मार्ट टूरिज्म के लिए होने वाली प्रतियोगिता में शानदार अचीवमेंट्स वाले यूरोपियन शहरों की फाइनल लिस्ट की जारी की है।  यूरोपियन कैपिटल ऑफ स्मार्ट टूरिज्म 2019 के फाइनल कॉम्प्टिशन में की लिस्ट में ब्रूसेल्स (बेल्जियम), हेलसिंकी (फिनलैंड), लजुबलजाना (स्लोवेनिया), ल्योन(फ्रांस), मलागा (स्पेन), नीस (फ्रांस), पालमा (स्पेन), पोजनम (पोलैंड), ताल्लिन (एस्टोनिया), वालेंसिया …

Read More »

सभी राज्यों में खुलेंगे होम्योपैथी फार्मेकोविजिलेंस सेंटर, प्रथम फेज में लखनऊ समेत देश में छह नए केंद्रों को मंजूरी

केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देश पर पहली बार सभी राज्यों में होम्योपैथी फार्मेकोविजिलेंस सेंटर खोलने की तैयारी है। प्रथम फेज में लखनऊ समेत देश के विभिन्न राज्यों में छह नए केंद्रों को मंजूरी दी गई है। कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी (एनआइएच) को इसका हेड ऑफिस बनाया गया है। एलोपैथी की तर्ज पर इन केंद्रों पर होम्योपैथी दवाओं के साइड इफेक्ट्स का बारीकी से अध्ययन के साथ रोकथाम के तरीके भी खोजे जाएंगे। विशेषज्ञों के अनुसार कुछ होम्योपैथी दवाएं ऐसी होती हैं, जिनके ओवरडोज से साइड इफेक्ट्स हो सकता है। इसलिए इसके अध्ययन की जरूरत महसूस की जा रही है। एनआइएच की ओर से आरंभ में छह नए केंद्रों का चयन कर प्रस्ताव को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया गया है। अन्य छह केन्द्र भी इससे जोड़ दिए जाएंगे। अब वृद्धों की सेवा में सरकार का सरोकार, 21 राज्यों में खोले जाएंगे एनपीएचसीई केंद्र यह भी पढ़ें कैसे काम करेगा फार्मेकोविजिलेंस सेंटर: एनआइएच स्थित इंटरमीडियअरी फार्मेकोविजिलेंस सेंटर (आइपीवीसी) के को-आर्डिनेटर प्रो. डॉ. दिलीप पनक्कड़ ने बताया कि आइपीवीसी से देश भर के पेरीफेरल फार्मेकोविजिलेंस सेंटर(पीपीवीसी) को इंटरकनेक्ट किया जाएगा। पेरीफेरल सेंटरों से उस राज्य के सभी होम्योपैथी अस्पताल, केंद्र व नर्सिग होम एवं क्लीनिक भी आपस में लिंक कर दिए जाएंगे। ऐसे में यदि किसी प्रैक्टिसनर को होम्योपैथी दवाएं अपने मरीज को देने से उसमें साइड इफेक्ट्स जैसा कुछ लक्षण दिखेगा तो वह इसकी रिपोर्ट पीपीवीसी को भेजेंगे। इसके बाद विशेष प्रयोगशाला में साइड इफेक्ट्स के कारण, प्रभाव व रोकथाम का बारीकी से अध्ययन किया जाएगा। इससे मरीजों का सटीक व त्वरित इलाज संभव हो सकेगा। इन छह केंद्रों को मंजूरी: 1.नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, लखनऊ अब बैंकों में भी बनेगा आधार कार्ड, इधर-उधर की दौड़ से मिलेगी निजात यह भी पढ़ें 2.बीआर सूद होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, नई दिल्ली 3.शारदा कृष्णा मेडिकल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, तमिलनाडु 4.फादर मुलर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, मेंगलुरु 5.गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, बेंगलुरु 6.गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, उड़ीसा एलोपैथी को टक्कर देंगी होम्योपैथी दवाएं?: ज्यादातर होम्योपैथी दवाओं का असर धीमी गति से होता है। इसलिए त्वरित आराम पाने के लिए मरीज न चाहकर भी एलोपैथी के ही विकल्प को सबसे पहले चुनते हैं। विशेषज्ञों का दावा है कि गत एक दशक में होम्योपैथी चिकित्सा का स्वरूप भी अत्याधुनिक हुआ है। इससे अब कई होम्योपैथी दवाएं एलोपैथी की ही तरह तेजी से काम करने लगी हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि होम्योपैथी दवाएं भी एलोपैथी का विकल्प बन सकेंगी। क्या कहते हैं आइपीवीसी सदस्य ? कोलकाता आइपीवीसी सदस्य डॉ. सुभाष चौधरी के मुताबिक, होम्योपैथी चिकित्सा जगत के इतिहास में सरकार द्वारा उठाया जा रहा यह बेहद क्रांतिकारी कदम है। इन केंद्रों पर दवाओं के साइड इफेक्ट्स के तमाम पहलुओं का पता लगाने के बाद मरीज का त्वरित व सटीक इलाज संभव होगा। आयुष मंत्रालय का निर्देश मिलने के बाद छह नए केंद्रों का प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेज दिया गया है।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देश पर पहली बार सभी राज्यों में होम्योपैथी फार्मेकोविजिलेंस सेंटर खोलने की तैयारी है। प्रथम फेज में लखनऊ समेत देश के विभिन्न राज्यों में छह नए केंद्रों को मंजूरी दी गई है। कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी (एनआइएच) को इसका हेड ऑफिस बनाया गया है। …

Read More »

INTERVIEW के तहत पाए हजारों रु प्रतिमाह वेतन की नौकरी

स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) द्वारा कुल 8 पदों को भरने के लिए आवेदन की मांग की गई हैं. इन 8 पदों में से 7 पद सीनियर रजिस्ट्रार के हैं वहीं एक पद रेजिडेंट हाउस ऑफिसर का रिक्त है. संस्था द्वारा आगामी 5 सितम्बर 2018 को एक सक्साहटकार प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं... नौकरी से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां... वॉक-इन-इंटरव्यू- 5 सितंबर 2018 इन पदों पर होनी हैं भर्तियां सीनियर रजिस्ट्रार, रजिस्ट्रार- 7 पद रेजिडेंट हाउस ऑफिसर- 1 पद नौकरी के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता: सीनियर रजिस्ट्रार, रजिस्ट्रार- एमबीबीएस के साथ 3 वर्षीय मास्टर्स डिग्री. रेजिडेंट हाउस ऑफिसर- एमबीबीएस के साथ 2 वर्षीय फुल टाइम डिग्री. रेजिडेंट हाउस ऑफिसर- एमबीबीएस नौकरी के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा: सीनियर रजिस्ट्रार, रजिस्ट्रार- 35 वर्ष रेजिडेंट हाउस ऑफिसर- 30 वर्ष नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इस प्रकार से कर सकते हैं आवेदन योग्य उम्मीदवार 5 सितम्बर 2018 को 9:30 बजे से न्यू कांफ्रेंस हॉल, इस्पात जनरल हॉस्पिटल, सेक्टर- 19, राउरकेला में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं

स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) द्वारा कुल 8 पदों को भरने के लिए आवेदन की मांग की गई हैं. इन 8 पदों में से 7 पद सीनियर रजिस्ट्रार के हैं वहीं एक पद रेजिडेंट हाउस ऑफिसर का रिक्त है. संस्था द्वारा आगामी 5 सितम्बर 2018 को एक सक्साहटकार प्रक्रिया का …

Read More »

यहां होंगी 991 पदों पर सीधी भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि

ऐसे उमीदवार जो अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में काम की तलाश में हैं उनके लिए नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 991 पदों के लिए भर्तियां आयोजित की गई है. सभी 991 पदों पर नियुक्तियां सीधी भर्ती के आधार पर ग्रुप-बी के तहत होंगी. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 5 सितंबर 2018 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. नर्सिंग ऑफिसर, कुल पद : 991 वर्ग के अनुसार रिक्तियां - अनारक्षित : 568 - ओबीसी : 226 - एससी : 128 - एसटी : 69 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त हो। या बीएससी डिग्री नर्सिंग की हो। या दो वर्षीय बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) कोर्स किया हो। साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो। या - जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो। इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो। इसके साथ ही न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में बतौर नर्स एक वर्ष काम करने का अनुभव हो। वेतनमान : 37,500 रुपये। आयु सीमा - न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच साल जबकि ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी। - शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु की गणना 05 सितंबर 2018 के आधार पर की जाएगी। चयन प्रक्रिया... - लिखित परीक्षा के आधार पर चयन योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। - परीक्षा में 150 सवाल होंगे, जिन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। - नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .25 अंक काट लिए जाएंगे। - मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी। यदि किसी दो उम्मीदवारों के समान अंक आते हैं तो ऐसी स्थिति में अधिक आयु वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। - लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 07 अक्टूबर 2018 निर्धारित है। परीक्षा का आयोजन देश के प्रमुख शहरों में किया जाएगा। आवेदन शुल्क... - सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये । एससी/ एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये। - शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग के माध्यम से करना होगा। - दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त है। आवेदन प्रक्रिया... - सबसे पहले वेबसाइट ( www.vmmc-sjh.nic.in ) के होमपेज पर जाएं। यहां दिए 'रिक्रूटमेंट/एडवरटाइजमेंट/रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें। - क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। यहां दिए गए लिंक F.No. 6-1/2018-Admn.III(N) dated 01/08/2018- Brief advertisement for Direct Recruitment for the post of Nursing Officer-ONLINE mode पर क्लिक करें। - फिर खुलने वाले नए पेज पर एडवर्टाइजमेंट नोटिस के नीचे दिए डिटेल एडवर्टाइज लिंक पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। - आवेदन के लिए अब ऑनलाइन लिंक के आगे दिए वेबलिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। - ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और सब्मिट का बटन दबाएं। इससे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर प्राप्त होगा। - अब इनकी मदद से लॉगइन करें। इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। निर्देशानुसार इसे भर लें। अपने फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। - इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें। - अंत में फॉर्म को अच्छे से जांच लें और सब्मिट कर दें। इसका प्रिंटआउट संभालकर रख लें। खास तिथियां - ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 05 सितंबर (रात 11:59 बजे तक) अधिक जानकारी यहां हेल्पलाइन : 7290042891,7290042892, 7290042893 ईमेल : helpdesk@vmmc-sjhonline.com, techhelp@vmmc-sjhonline.com वेबसाइट : www.vmmc-sjh.nic.in

ऐसे उमीदवार जो अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में काम की तलाश में हैं उनके लिए नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 991 पदों के लिए भर्तियां आयोजित की गई है. सभी 991 पदों पर नियुक्तियां सीधी भर्ती के आधार पर ग्रुप-बी के तहत होंगी. …

Read More »

विवादों को छोड़ भारत-पाक संबंधों पर बात होनी चाहिए: मणि शंकर अय्यर

विवादों को छोड़ भारत-पाक संबंधों पर बात होनी चाहिए: मणि शंकर अय्यर

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को कहा कि सिद्धू विवाद केवल मीडिया में वायरल हुआ है और आप इसे कल तक भूल जाएंगे। मुख्य सवाल है भारत-पाक संबंध जिसपर पिछले साढ़े चार सालों से कोई विकास नहीं है, अब मौजूदा सरकार के पास बचे-खुचे समय में इसकी उम्मीद नहीं …

Read More »

भारत के पत्रकारों को लीक से हट कर करना होगा काम : श्री श्री रविशंकर जी

भारत के पत्रकारों को लीक से हट कर करना होगा काम : श्री श्री रविशंकर जी

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने सकारात्मक पत्रकारिता, ग्रामीण पत्रकारिता की वकालत करते हुए कहा कि हमारे देश के पत्रकार बीबीसी, सीएनएन जैसी संस्थाओं की नकल करते हैं। हमारे देश के पत्रकारों को कुछ लीक से हटकर करना होगा। वे इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के दो …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com