मनोरंजन

दादी के गिफ्ट को अर्जुन ने कहा ‘धमकी… आदेश… गुजारिश… रिश्वत’

बता दें अर्जुन कपूर ने इस बार अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया था। पिता बोनी कपूर के साथ उनकी तीनों बहनें अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर उनके साथ थे। 26 जून 1985 को मुंबई में पिता बोनी कपूर और मां मोना शूरी कपूर के घर जन्में अर्जुन कपूर ने इस साल अपना 33 वां जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन पर पूरा परिवार बेहद खुश नज़र आया था। इस मौके पर खास बात यह रही कि उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने भैया अर्जुन कपूर को बड़े ही इमोशनल अंदाज़ में बर्थडे की शुभकामनाएं दीं थी। जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, आप हमारी ताकत हैं, लव यू , हैप्पी बर्थडे अर्जुन भैया। इसके साथ जाह्नवी ने अंशुला और खुशी के साथ अर्जुन कपूर की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें इन सभी भाई-बहनों की जबरदस्त केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है। फिल्मों की बात करें तो, हाल ही में अर्जुन कपूर ने परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की शूटिंग पूरी की है। उसके बाद उनकी आने वाली फिल्मों में संदीप और पिंकी फरार का नाम भी शामिल है, जिसमें वो एक बार फिर परिणीति चोपड़ा के साथ ही नज़र आने वाले हैं। इससे पहले परिणीति और अर्जुन फिल्म इश्कजादे में नज़र आए थे।

अर्जुन कपूर ने 26 जून को अपने परिवार और दोस्तं के साथ जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन था तो उन्हें गिफ्ट भी मिले। एक गिफ्ट एेसा आया जिसके बाद अर्जुन परेशान हैं और टेंशन में आ गए हैं। यह गिफ्ट उनकी दादी निर्मल कपूर ने दिया है। दादी निर्मल कपूर ने …

Read More »

आलिया ने देखी संजू, रणबीर पर किया ये कमेंट

आलिया ने देखी संजू, रणबीर पर किया ये कमेंट

अफेयर की खबरों को लेकर छाए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डेटिंग वर्ल्ड की खबरों में छाए हुए हैं. आलि‍या ने यहां तक कि एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया है कि उन्हे रालिया (रणबीर+आलिया) बुलाया जाए. इस बयान के बाद अब आलिया ने अपने ऑल टाइम क्रश यानि …

Read More »

साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर आया, फिर खलनायक के रोल में संजय

बता दें कि 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' से नफीसा अली भी लंबे समय बाद कमबैक कर रही हैं. इस फिल्म में वह संजय दत्त की मां का किरदार निभा रही हैं, वहीं कबीर बेदी और संजय दत्त फिल्म में तीन दशक बाद साथ काम कर रहे हैं. पिछली बार दोनों 'यलगार' फिल्म में साथ नजर आए थे. दूसरी ओर फिल्म संजू में रणबीर द्वारा एक्टर संजय दत्त की जिंदगी को जीवंत करते के लिए खूब तारीफें हो रही हैं. संजय दत्त के एक्सेंट से लेकर उनकी चाल-ढाल को रणबीर ने बखूबी अपने किरदार में ढाला है. आमिर खान ने संजू का रिव्यू देते हुए ट्वीट किया है- "संजू बहुत पसंद आई. एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी. रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया. शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए. बहुत सारा प्यार.'

संजय दत्त की जिंदगी तो परदे पर संजू के जरिए सभी देख ही रहे हैं, लेकिन रील लाइफ में भी जल्द वे दिखाई देंगे. संजय दत्त की अगली फिल्म साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इसमें संजय दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. तिग्मांशु …

Read More »

सलमान-कैटरीना फिर मचाएंगे धूम

इन दोनों के अलावा 'धूम 4' के लिए कैटरीना को भी लाया जा सकता है. कैटरीना इसके पहले वाले पार्ट में भी नज़र आ चुकी हैं जिसमें इनके साथ आमिर खान थे. इसके पहले आमिर और ऋतिक इस फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं और अब सलमान और रणवीर की बारी है.

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से साथ आने वाली है. यानी दोनों एक बार फिर से अपने रोमांस का तड़का लगा सकते हैं. जी हाँ, हाल ही में खबर आई है कि ‘टाइगर ज़िंदा है’ के बाद सलमान और कैटरीना फिर से साथ नज़र आएंगे. तो …

Read More »

दिशा पटानी साउथ की फिल्मों पर भी जमा रही अपना कब्ज़ा

बताया जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू में की जाएगी और इसी फिल्म से दिशा साउथ में डेब्यू करेंगी. इस फिल्म को सुन्दर सी निर्देशित करेंगे जिसमें दिशा संघमित्रा का किरदार निभाने वाली हैं जो एक योद्धा राजकुमारी थी. इस फिल्म में इनके अलावा साऊथ स्टार जायम रवि और आर्यन भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. निर्माता इस फिल्म को तेलगु के साथ-साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं इस फिल्म का बजट है करीब 350 करोड़ रूपए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आजकल अपना कब्ज़ा जमाये बैठी हैं. एक के बाद एक उन्हें बड़ी फिल्मों से ऑफर मिलते जा रहे हैं. हाल ही में वो ‘बागी 2’ में नज़र आई थी और टाइगर-दिशा की जोड़ी लोगों ने काफी पसंद भी किया. इसके बाद दिशा के हाथ …

Read More »

आपको हंसाता, रुलाता और गुदगुदाता है ये ‘संजू’

स्टार कास्ट: रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, दिया मिर्ज़ा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा आदि। निर्माता: विधु विनोद चोपड़ा निर्देशक: राजकुमार हिरानी अवधि : 2 घंटे 41 मिनट अमूमन बायोपिक जब बनती है तो आम लोग उसके बारे में कम जानते हैं तो उसमें एक सरप्राइज एलिमेंट होता है। ‘संजू’ के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि संजय दत्त के बारे में पूरा हिन्दुस्तान जानता है। वो एक बड़े अभिनेता हैं, उनके तमाम फैंस उनके जीवन में आए उतार-चढ़ाव से परिचित हैं। ऐसे में यह एक मुश्किल फ़िल्म इसलिए भी थी कि जो बातें पब्लिक डोमेन में है, उनके अलावा इस फ़िल्म में और क्या नया किया जाए? जिस तरह से राजू हिरानी ने इस फ़िल्म को ट्रीट किया है, जिस तरह से उन्होंने फ़िल्म का नरेशन रखा है, वो बहुत ही रोचक और काबिले-तारीफ है। इस तरह की बायोग्राफी जिसमें ड्रग्स भी है, वुमेनाइज़र भी है, आतंकवाद भी है, जेल भी है यानी जिस फ़िल्म का या ज़िंदगी का 60 प्रतिशत हिस्सा जो है वो विवादित रहा हो, ऐसे में फ़िल्म को एक रोचक अंदाज़ में पेश करना और साथ ही साथ कंटेंट के साथ ईमानदार रहते हुए आगे बढ़ना ये एक बहुत बड़ा चैलेंज था और इसे बड़े पर्दे पर बखूबी दर्शाने में राजकुमार हिरानी सफल हुए हैं। अभिनय की बात करें तो रणबीर कपूर हर फ़िल्म में अपने अभिनय के लिहाज से एक के बाद एक अपने आदर्शों का प्रतिमान खुद स्थापित करते हैं। जैसे कि वो खुद अपने अभिनय की शिखर तय करेंगे। ‘संजू’ में उनके जीवन का अभी तक का बेस्ट अभिनय देखने को मिलता है। रणबीर ने इस फ़िल्म में अपने आप के लिए एक नया आयाम स्थापित किया है, ऐसे में उन्हें अब अपनी अगली फ़िल्म में इससे बड़ी लकीर खींचनी होगी। एक अभिनेता के रूप में वो पूरी तरह से सफल हुए हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाए, वो कम है। इसके अलावा विक्की कौशल ने बहुत कमाल का परफॉरमेंस दिया है। साथ ही परेश रावल भी सुनील दत्त के किरदार में बहुत शानदार नज़र आए हैं। हालांकि, उनकी थोड़ी सी गुजराती वाली पंजाबी खटकती है लेकिन, फिर भी इमोशनल सीन्स में वो पूरी तरह से छा जाते हैं। इसके अलावा दिया मिर्ज़ा, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला भी अपने-अपने किरदारों में जंचे हैं। फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफी की बात करें तो वो कमाल की है। म्यूजिक एवरेज है लेकिन, कुछेक गाने बढ़िया हैं। जितनी मुश्किल राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर के लिए रही उतनी ही मुश्किल स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले के लिहाज से अभिजात जोशी के लिए भी रही, जो उन्होंने बखूबी अंजाम दिया है! यह फ़िल्म आपको हंसाती है, रुलाती है, आंखें नम करती है, गुदगुदाती है और कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यह बहुत ही कमाल की फ़िल्म है और यह फ़िल्म ज़रूर देखी जानी चाहिए।

स्टार कास्ट: रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, दिया मिर्ज़ा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा आदि। निर्माता: विधु विनोद चोपड़ा निर्देशक: राजकुमार हिरानी अवधि : 2 घंटे 41 मिनट अमूमन बायोपिक जब बनती है तो आम लोग उसके बारे में कम जानते हैं तो उसमें एक सरप्राइज एलिमेंट होता है। ‘संजू’ …

Read More »

प्रियंका की इस फिल्म ने जीता निक का दिल

इसी बिच निक की पसंद भी सामने आई जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ही उनकी फेवरेट फिल्म में से एक है. जी हाँ, निक की फेवरेट फिल्म है 'बाजिराओ मस्तानी', जिसने निक का दिल जीत लिया. अब सभी को इंतज़ार है तो इन दोनों की शादी का जिस पर इन दोनो ने फिलहाल कुछ नहीं कहा.

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आजकल अपनी फिल्मों और अमेरिकन टीवी शो की वजह से नहीं बल्कि अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई है. प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल म्यूजिशियन निक जोनस को डेट कर रही हैं. हालाँकि इन दोनों ने ऑफिशियली तौर पर इसे स्वीकार नहीं किया है …

Read More »

जब विदेश में बिग बी के साथ हुआ यह हादसा…

बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों ​स्कॉटलैंड में ​छुट्टियां बिता रहे हैं। वह आने वाले दिनों में बॉलीवुड फिल्म 'ठग्स आॅफ हिंदोस्तान' और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के वैसे तो पूरी दुनिया में फैंस हैं। बिग बी को पूरी दुनिया जानती है और उनकी अदाकारी की दीवानी है। बिग बी के अकेले ट्विटर पर ही 38.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं और अगर सोशल मीडिया से इतर बात करें, तो ​सीनियर बच्चन के फैंस …

Read More »

श्वेता त्रिपाठी की हुई रिंग सेरेमनी, फोटो आई सामने

बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘मसान’ की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी आज यानी 29 जून को चैतन्य शर्मा के साथ गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही हैं. लेकिन इसके पहले हाल ही में इनकी रिंग सेरेमनी हुई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके पहले श्वेता की …

Read More »

सत्यमेव जयते’ के ट्रेलर में जॉन का जोरदार एक्शन

मिलाप मिलन झवेरी के निर्देशन और निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन में बन रही 'सत्यमेव जयते' में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई के अलावा आयशा शर्मा का है। मॉडल आयशा, अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन हैं और ये उनकी बॉलीवुड एंट्री है l फिल्म में उनके अलावा अमृता खानवलकर का भी अहम् रोल है। 'सत्यमेव जयते' एक्शन और दमदार संवाद से भरपूर है । कुछ दिनों पहले आए फिल्म के पोस्टर में अपने गठीले बदन के साथ जॉन अब्राहिम प्रेजेंट किए गए थे और साथ में एक टैग लाइन भी कि बेइमान पिटेगा करप्शन मिटेगा lये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है और उसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भी रिलीज़ होगी, जो भारतीय हॉकी के सुनहरे दिनों की कहानी है l पिछले दिनों सत्यमेव जयते में लिए एक आइटम नंबर भी शूट किया गया , जिसमें जॉन अब्राहम और नोरा फतेही ने भाग लिया। ये सुष्मिता सेन के गाने 'दिलबर' का मॉडर्न वर्जन है जो अरेबिक थीम पर बनाया गया है l इस गाने में नोरा ने बैले डांसिंग की है। ट्रेलर में इस गाने की भी झलक है। इस गाने को मुंबई में शूट किया गया है। नोरा बताती हैं कि इस सॉन्ग में सुष्मिता सेन आइकॉनिक थी और आशा करती हूं कि मैं उनके जितना मैच कर सकूं। जॉन अब्राहम ने कहा कि, जब मैंने सत्यमेव जयते की पॉवरफुल स्क्रिप्ट सुनी थी तब मुझे पता था कि हमारे पास कमर्शियल मसालेदार फिल्म के लिए बहुत कुछ है।

भ्रष्टाचार मिटाने निकले पुलिसवाले के कहानी पर बनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का ट्रेलर जारी हुआ है। फिल्म में मनोज बाजपेई और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। ‘सच में अच्छे दिन आ गए’ और ‘56 इंच’ का जिगर जैसे चर्चित शब्दों का इस्तेमाल कर बनाए गए इस ट्रेलर में जबरदस्त …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com