#OMG: यहां 7 साल का बच्चा उड़ा रहा है प्लेन

#OMG: यहां 7 साल का बच्चा उड़ा रहा है प्लेन

4 फीट का कद और 7 साल की उम्र… मारवान वोराजी बमुश्किल ही कॉकपिट विंडस्क्रीन के बाहर देख पाता होगा। वह अपने पाइपर वारियर III एयरोप्लेन के सभी कंट्रोल भी ढंग से नहीं देख पाता। अपनी सीट के ऊपर भी वह तकिया रखकर बैठता है। लेकिन यकीन मानिए मारवान प्लेन के जॉय स्टिक को पूरी तरह कंट्रोल करना जानता है और फॉर सीटर लाइट एयरक्राफ्ट को आसमान में बिना किसी बाधा के उड़ाता है। मारवान को ब्रिटेन का सबसे युवा पायलट माना जा रहा है।  #OMG: यहां 7 साल का बच्चा उड़ा रहा है प्लेन6,999 रुपये वाले इस 4G फोन में है 3GB रैम और 32GB स्टोरेज

मारवान का सपना उसके पिछले बर्थडे पर सच हुआ जब उसके पेरेंट्स ने उसे उसके पहले फ्लाइंग लेसन के लिए बुक किया। अब वह अपने पिता रिजवान और छोटे भाई साफवान को यात्रियों को तरह पीछे बैठाकर आसानी से प्लेन उड़ाता है। 

प्लेन जमीन पर पूरे सुरक्षित तरीके से लैंड कराने के बाद मारवान ने अपनी मम्मी से कहा – ‘वाह मजा आ गया है, मुझे इससे बहुत प्यार है। मैं अगले फ्लाइंग लेसन का इंतजार नहीं कर सकता।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com