Woman scratching her itchy chest, isolate on white background

प्राइवेट पार्ट में इचिंग होने की समस्या पर करे ये कुछ खास उपाय

बारिश के समय इचिंग की समस्या बढ़ जाती है और अगर इचिंग निजी अंगो में हो तो इसे कैसे ट्रीट किया जाए, इसकी जानकारी बहुत ही काम लोगो को होती है. ये समस्या वैसे तो आम है मगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह गम्भीर बीमारी का रूप ले लेती है. इचिंग की समस्या इंफेक्शन, यौन जनित बीमारियों, मेनोपॉज के कारण भी हो सकती है. इस समस्या का निदान घर के किचन में ही मौजूद है.

प्राइवेट पार्ट में इचिंग होने की समस्या पर करे ये कुछ खास उपाय

निजी अंगो में इचिंग होने पर पानी में नमक मिला कर साफ करे, नमक से इंफेक्शन में राहत मिलती है. नीम की पत्तियों को उबाल कर ठंडा होने के बाद निजी अंगो को इस पानी से अच्छी तरह धो ले.

देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर शुरू करेंगे गुजरात का चुनाव प्रचार अभियान

इससे इचिंग में राहत मिलेगी. बोरिक एसिड एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुणों से लैस होता है, इसे पानी में मिला कर इचिंग वाले हिस्से को धोए. नारियल तेल स्किन की ड्राइनेस से छुटकारा दिलाता है. इसमें एंटीमाइक्रोबियल होता हैजो इचिंग की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है.

अभी-अभी: एक और बाबा का हुआ भंडाफोड़, शिव के नाम पर महिला से ठगे लाखों रुपये

इचिंग को ट्रीट करने के लिए दिन भर में पर्याप्त पानी का सेवन करे. पानी की कमी से भी इचिंग की समस्या होती है. जहां इचिंग की समस्या हो वहां हर किसी साबुन का इस्तेमाल करने से बचे.

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com