Oppo F7 की पहली ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल आज, इसमें है 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

Oppo F7 की पहली ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल आज, इसमें है 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo F7 हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ था। इस फोन की आज यानी 2 अप्रैल 2018 पहली बार भारत में फ्लैश सेल होने वाली है। फोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन ओप्पो के रिटेल स्टोर से दोपहर 12 बजे से खरीदा सकता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक ओप्पो एफ7 दुनिया का पहला ऐसा एंड्रॉयड फोन है जिसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में फ्रंट कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेल्फी और एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 भी दिया गया है। कैमरे में AR स्टिकर्स का भी सपोर्ट मिलेगा।  Oppo F7 की पहली ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल आज, इसमें है 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

ओप्पो एफ7 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.23 की बेजललेस फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज तथा 6 जीबी रैम व 128 जीबी की स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हेलियो P60 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली G72MP3 GPU, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्क्रीन रिकॉर्डर और 16 मेगापिक्सल का 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS जैसे फीचर्स मिलेंगे और 3400mAh की बैटरी मिलेगी। फोन के 4GB/64 जीबी वेरियंट की कीमत 21,990 रुपये और 6 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 26,990 रुपये होगी। इसके साथ जियो की ओर से 1,200 रुपये का कैशबैक और 120 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। साथ ही 1 साल के लिए फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी ऑफर मिल रहा है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com