'पाक सेना प्रमुख बाजवा के कांप रहे थे पैर, माथे पर था पसीना, डर के मारे अभिनंदन को किया रिहा'

‘पाक सेना प्रमुख बाजवा के कांप रहे थे पैर, माथे पर था पसीना, डर के मारे अभिनंदन को किया रिहा’

नई दिल्ली.  पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) में 26 फरवरी 2019 को भारत (India) की ओर से की गई एयरस्ट्राइक (Air strike) पर पाकिस्तान आर्मी और वहां की सरकार भले ही हमेशा से सवाल उठाती रही हो, लेकिन अब पाकिस्तान की संसद में इस बात को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है. एयरस्ट्रइाक के बाद पाकिस्तान में भारत और मोदी सरकार को लेकर किस तरह का खौफ था उसकी जानकारी खुद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Khawaja Muhammad Asif) ने दी है. वहीं, पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, ‘भारत के हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था. बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था.’

पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने संसद में दावा किया, ‘मुझे याद है महमूद शाह कुरैशी उस बैठक में मौजूद थे, जिसमें इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था. कुरैशी के पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था. हमसे कुरैशी ने कहा, खुदा के वास्ता अब इसको वापस जाने दें, क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है.’

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण पाकिस्तान ने छोड़ा था. आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की हुकूमत के बीच भारत सरकार को लेकर इस तरह का डर बैठा हुआ था कि उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अभिनंदन वर्धमान की रिहाई कर दी और हिंदुस्तान के सामने घुटने टेक दिए. उन्होंने कहा कि भारत को खुश करने के लिए अभिनंदन वर्धमान को छोड़ा गया था.

इस मामले में अब बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, ‘राहुल जी, आप सर्जिकल स्ट्राइक और उयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे ना? ज़रा देखिए मोदी जी का क्या ख़ौफ़ है पाकिस्तान में सरदार अयाज़ सादिक़ बोल रहे है पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में की पाक के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे! समझें?

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com