कनाडा के किचेनर शहर में रहने वाले दूल्हे ने वेडिंग शूट कराते समय नदी में डूब रहे एक बच्चे की जान बचाई। दूल्हा अपनी पत्नी के साथ फोटो शूट कराने में व्यस्त था, जिस समय उसे पास की नदी में डूबता हुआ एक बच्चा दिखाई दिया।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, क्लेटन कुक नाम के शख्स ने वेडिंग शूट के दौरान जैसे ही बच्चे को नदी में अपनी जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष करते देखा, उसके होश उड़ गए। कुक ने बताया कि उसका चेहरा पूरी तरह पानी के अंदर जा चुका था और वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था।
वहीं, कुक की पत्नी ने कहा कि कुक को नदी में छलांग लगाते देख पहले तो आश्चर्य हुआ लेकिन जब पूरा मामला समझ में आया तो खुशी हुई कि पति ने बच्चे की जान बचाई।
वेडिंग फोटोशूट करने के दौरान इन तस्वीरों को खींचने वाले फोटोग्राफर ने तस्वीरों को सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर शेयर की हैं। फोटोग्राफर ने लिखा, ‘जब मैं वेडिंग शूट की तस्वीरें खींच रहा था, तभी कुक एक बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद गए। मैंने तुरंत ही तस्वीरें खींच ली। कुक की वजह से बच्चे की जान बच गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features