An Algerian military plane is seen after crashing near an airport outside the capital Algiers, Algeria April 11, 2018 REUTERS/Ramzi Boudina

Plane Crash: सैन्य विमान दुर्घटना का हुआ शिकार, 9 लोगों की दर्दनाक मौत!

वाशिंगटनए: अमेरिका के जॉर्जिया में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आयी है। घटना में उसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई। विमान सी.130 बुधवार को तटीय शहर सावन्ना के हवाई अड्डे के पास राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नेशनल गार्ड के मुताबिक विमान प्यूटरे रिको एयर नेशनल गार्ड का था और प्रशिक्षण उड़ान पर था। अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी लोग प्यूटरे रिको के थे। बीबीसी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में मलबे से धुएं की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। विमान जॉर्जिया से अरिजोना के टस्कन जा रहा था।

यह विमान लगभग 50 साल पुराना था। ब्रिगेडियर जनरल इसाबेलो रिवेरा ने कहा इस घटना में चालक दल के नौ सदस्यों की मौत हो गई लेकिन जब तक उनके परिवार और संबंधों को इसकी सूचना नहीं दे दी जाती, मृतकों के नाम का उल्लेख नहीं किया जा सकता। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान में अजीब सा तेज शोर हुआ। एक अन्य ने कहा कि धरती ऐसे हिली जैसे कि बम विस्फोट हुआ हो।

प्यूटरे रिको के गवर्नर रिकाडरे रोसेलो ने शोक संदेश भेजते हुए कहाए हम इस दुर्घटना के संदर्भ में अधिक सूचनाओं के इंतजार में हैं। हमारी संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि कृपया मेरे साथ मिलकर पीडि़तोंए उनके परिवारों और नेशनल गार्ड के महिलाओं और पुरुषों के लिए प्रार्थना करें। सभार- एजेंसी

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com