क्रिकेट की बात हो तो वैसे ही देशवासियों का ध्यान खिंचा चला आता है। मामला अगर भारत–पाकिस्तान का हो फिर तो लोग उसे खेल भावना से भी अधिक दिल पर लेने लगते हैं। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे हैं। वहीं वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने एक अजीब हरकत की है।
इस हरकत की वजह से पाकिस्तान दुनिया के कई देशों की नजरों में और अधिक गिर गया है। हो सकता है कि पाकिस्तान की इस हरकत पर टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही आईसीसी कोई एक्शन ले। तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान ने आखिर ऐसी कौन सी हरकत कर दी है।
पाकिस्तान ने की ये घटिया हरकत
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक शर्मसार कर देने वाली हरकत करते हुए पकड़ा गया है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी पर जो लोगो बना है उस पर भारत का नाम नहीं है। पाकिस्तान ने जर्सी पर से भारत का नाम ही गायब कर दिया है जबकि टी20 की मेजबानी भारत ही कर रहा है। इसे भारत में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- तो ये हैं दीपक चहर की गर्लफ्रेंड, दोनों ने स्टेडियम में ही कर ली सगाई
ये भी पढ़ें- भारत छोड़ अमेरिका पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी, दोहराया इतिहास
सोशल मीडिया पर छिड़ गई है जंग
इस तरह की हरकत करके पाकिस्तान ने एक बार फिर दुनिया के सामने खुद को ही नीचा दिखाया है। टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देशों की टीमें अपनी–अपनी जर्सी की तस्वीरें शेयर करने में लगी हैं। पाकिस्तान ने भी अपनी टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी की तस्वीर साझा की तो लोगों को इसमें ये कमी नजर आई। मेजबान टीम भारत का नाम ही पाकिस्तान की जर्सी से नदारद दिखा। अब सोशल मीडिया पर लोग इस बात को लेकर तरह–तरह की बातें बना रहे हैं। इसी के साथ पाकिस्तानी और भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जंग जैसा माहौल बन गया है। अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि पाकिस्तान को आईसीसी फटकार लगाएगा या कोई सजा जरूर देगा। हालांकि इस बात पर अब तक आईसीसी और पाकिस्तानी टीम का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features